बीआरसी केंद्र पहाड़पुर हवेली पर ब्लॉक स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई
बुलंदशहर ।बुलंदशहर शिकारपुर। बीआरसी केंद्र पहाड़पुर हवेली पर ब्लॉक स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कक्षा 6 से 8 के बच्चों ने प्रतिभाग किया।गुरुवार को बीआरसी केंद्र गांव पहाड़पुर हवेली पर ब्लॉक स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें कक्षा 6 से 8 के बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें सभी बच्चों का प्रयास सराहनीय था।
शिकारपुर ब्लॉक के कुल 62 बच्चों ने प्रतिभाग किया ।विजित बच्चे जिन्हें जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के लिए गुलशाद अहमद कंपोजिट UPS सुर्खुरू , पूजा कुमारी कंपोजिट UPS रिवाडा, रोबिन कुमार कंपोजिट UPS रिवाडा, सानिया मलिक कंपोजिट UPS रिवाडा.,अमन कश्यप UPS चाकला, विकास यादव कंपोजिट UPS सुर्खुरू , निधि UPS डोमला हसनगढ , आफिया UPS करीरा,मोहम्मद फैज UPS करीरा, मौनी UPS खंडवाया चुना गया। एआरपी शिकारपुर मनमोहन रोहिल्ला, तथा खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।सभी बच्चों और इनके शिक्षकों को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं दी।साथ ही आप सभी से अपेक्षा है आगे होने वाली इसी तरह की प्रतियोगिताओं के लिए और अधिक तैयारी के साथ प्रतिभाग करेंगे।
No comments:
Post a Comment