छात्राओं ने  जाना धार्मिक स्थलों का महत्व

 मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ की चार विभागों समाजशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान और अंग्रेजी विभाग द्वारा मेरठ में छात्राओं के शैक्षणिक अभिमुखन और व्यक्तित्व विकास के उद्देश्य से पौराणिक और धार्मिक महत्व के विभिन्न स्थलों पुरा महादेव मंदिर और लव-कुश जन्मस्थली ग्राम-बलैनी सहित बागपत क्षेत्र के रामनगर गाँव का  शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया । 
 जिसमें छात्राओं ने उत्साह पूर्ण प्रतिभागिता की। भ्रमण का आरंभ महाविद्यालय से किया गया जहां प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने हरी झंडी दिखा कर बस को रवाना किया। छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि विभिन्न विभागों के संयुक्त भ्रमण से अंतरानुशासनिक समझ और सामंजस्य उत्पन्न होता है। छात्राओं को ऐसी गतिविधियों में रुचि लेनी चाहिए और इसका लाभ प्राप्त करना चाहिए। शैक्षणिक भ्रमण के अन्तर्गत सर्व प्रथम छात्राओं ने पौराणिक स्थल पुरा महादेव मंदिर और उसके आसपास के स्थलों का भ्रमण किया। प्रो. अनीता गोस्वामी ने मंदिर के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मंदिर पुरातन संस्कृति का संरक्षण किए हुए है। छात्राओं ने मंदिरों के निर्माण और उनकी उत्पत्ति पर भी चर्चा की। छात्राओं ने तीर्थ स्थल का भ्रमण कर इसकी उत्पत्ति और धार्मिक महत्व के संदर्भ में महन्त और पुजारियों से जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात छात्राओं ने रामनगर गाँव में लोगों से संपर्क करते हुए ग्रामीण संस्कृति और वहाँ के धार्मिक आयोजनों में सहभागिता की। छात्राओं ने गाँव में स्थित व्यावसायिक महाविद्यालय का भी भ्रमण किया। तत्पश्चात छात्राओं ने रामायणकालीन सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के स्थल लव-कुश जन्मस्थली ग्राम-बलैनी का भी भ्रमण कर कर वहाँ तीर्थ के लिए आये  लोगों से वार्ता की। समाजशास्त्र विभाग प्रभारी प्रो लता कुमार ने छात्राओं को समाज में संस्कृति के महत्व और धर्म के समाजशास्त्र से परिचय कराया और सामाजिक शोध में इसकी उपयोगिता बताई। प्रो. गीता चौधरी ने छात्राओं को सामाजिक शोध प्रक्रिया से परिचय कराया और तथ्य संकलन के तरीक़े बताये। राजनीति विज्ञान प्रभारी प्रो. अनुजा गर्ग ने छात्राओं को धर्म और राजनीति के परस्पर संबंधों की व्याख्या की। अंग्रेज़ी विभाग प्रभारी प्रो. मोनिका चौधरी ने छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण की उपयोगिता से परिचित कराया। भ्रमण में इतिहास , समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान और अंग्रेजी विभाग की 25 छात्राओं ने सहभागिता की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts