मतदाता जागरूकता रैली निकालकर किया जागरूक
 मेरठ। शुक्रवार को निर्वाचन साक्षरता क्लब चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ललित कला विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के निर्वाचन साक्षरता क्लब के विद्यार्थियों द्वारा निर्वाचन साक्षरता बढ़ाने हेतु जनसमूह को जागरूक किया गया। निर्वाचन साक्षरता क्लब द्वारा विद्यार्थियों एवं जन समूह को चुनावी साक्षरता बढ़ाने हेतु निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। जिस पर आधारित बैनर ,पोस्टर, तथा स्लोगन लिखी  तख्तियां एवं जोरदार प्रेरक  के माध्यम से आगामी चुनाव में मतदान करने के लिए जागरूक किया तथा लोकतंत्र का महत्व समझाया गया। प्रोफेसर अलका तिवारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन कर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परिसर में तथा परिसर के बाहर जन समूह को वोटर लिस्ट में सभी अर्ह वोटरों को पंजीकरण तथा मतदान के प्रति मतदाताओं खास तौर पर दिव्यांग, युवा व महिलाओं को मतदान में प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में बूथ पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। प्रो अलका तिवारी ने बताया कि उन्हें  कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला  एवं कुल सचिव  धीरेंद्र वर्मा द्वारा विश्वविद्यालय स्तर पर मतदाता जागरूकता नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जिसके तहत निरंतर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है। निर्वाचन साक्षरता क्लब द्वारा 18 वर्ष उम्र पूरा करने वालों को प्रेषित कर उनसे पंजीकरण फॉर्म भरवाने के साथ.साथ अपने गांव व शहर के लोगों को भी वह मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर मानव श्रृंखला बनाकर बड़ी संख्या में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जिससे सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए। कार्यक्रम का आयोजन में सुप्रिया गुप्ता , दीपांजलि, डा पूर्णिमा वशिष्ठ, डॉ शालिनी धाम, संजय, सलोनी, आरुषि, आकाश का विशेष योगदान रहा। छात्र स्तर पर जय , मनु ,तेजस, पीयूष, शिवा का सहयोग सराहनीय रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts