केपी पान मसाला कंपनी के 15 ठिकानों पर जीएसटी की रेड
कमला पसंद-राजश्री जैसे पान-मसाला बनाती है कंपनी
करोड़ों की टैक्स चोरी पकड़ी
गाजियाबाद।गाजियाबाद में पान मसाला कंपनी के 15 ठिकानों पर गुरुवार रात से सेंट्रल जीएसटी टीमों की छापेमारी चल रही है। ये छापेमारी टैक्स चोरी के शक में हो रही है। शुरुआती जांच में कई करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी गई है।
जीएसटी अफसरों ने बताया, केपी ग्रुप ऑफ कंपनीज पान मसाला बनाती है। इसके प्रोडक्ट कमला पसंद, राजश्री सहित कई नामों से बिकते हैं। इस कंपनी के बारे में सूचनाएं आ रही थीं कि माल तैयार करके उसकी बिक्री बिना बिल हो रही है। यहां तक कि मालवाहकों का ई-वे बिल भी तैयार नहीं हो रहा।
इस सूचना पर 80 से ज्यादा मेंबरों की करीब 15 टीमें बनाई गईं और गुरुवार रात को छापेमारी शुरू की गई। ये कार्रवाई गाजियाबाद में साहिबाबाद और बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया की 15 फैक्ट्रियों में चल रही है। जीएसटी टीमों को यहां पर बड़ी मात्रा में माल तैयार होता हुआ मिला है। कार्रवाई पूरी रात चली और शुक्रवार सुबह से भी छानबीन चल रही है। सूत्रों ने बताया, अभी तक जांच में 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। जांच पूरी होने के बाद ये आंकड़ा और बढ़ सकता है।
No comments:
Post a Comment