आंतरिक परीक्षा में रोके जाने पर छात्राें ने विवि परिसर में काटा हंगामा 

मेरठ।  विवि परिसर में बीबीए व एमबीए की आंतरिक परीक्षा में 80 प्रतिशत छात्रों को परीक्षा से वंचित करने पर गुरूवार को छात्र  नेता रोहित नानपुर और विवि छात्र मोर्च के पदाधिकारी भी पहुंच गए और विभाग की समन्वयक प्रो. जयम से नोक झोंक भी हो गई। इसके पश्चात सभी छात्र वहां से कुलपति कार्यालय पहुंच गए और वहां  प्रदर्शन किया गया। जिस पर कुलपति ने परीक्षा को नये सिरे कराने का आश्वासन दिया। 

 दरअसल विवि परिसर में बीबीए व एमबीए की गुरूवार को आंतरिक परीक्षा थी। जिसमें से अधिकतर छात्रों की हाजरी 75 प्रतिशत से कम थी। जिस पर ऐसे 80 प्रतिशत छात्रों को परीक्षा के लिए रोक दिया गया। जिस पर छात्रों ने हंगामा आरंभ कर दिया। उसमे से कुछ छात्र ऐसे भी जिन्होंने अपना प्रार्थना पत्र दिया हुआ था। हंगामे की जानकारी मिलने के बाद विवि के छात्र नेता वहां पहुंचे गये । उनकी  विभाग की समन्वयक प्रो. जयम से नोक झोंक भी हो गई। इसके पश्चात सभी छात्र वहां से कुलपति कार्यालय पहुंच गए और वहां परसा प्रदर्शन किया गया।  कुलपति  ने छात्रों को मांग का आश्वासन देते हुए सभी, प्रकार की आन्तरिक परीक्षा को स्थगित करते हुए नये सिरे से परीक्षा कराने के ओदेश दिए । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts