लोकप्रिय अस्पताल किठौर का हुआ भव्य उद्घाटन

 120 शैय्याओं का सुपर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में मरीजाें को मिलेगी अत्याधुनिक सुविधाएं 

आसपास के लिए ग्रामीणों को शहर की ओर नहीं भागना होगा 

मेरठ। सुभारती समूह द्वारा किठौर में ग्रामीण क्षेत्र की जनता की सुविधा हेतु लोकप्रिय अस्पताल का शुभारंभ किया गया। ग्रामीण क्षेत्र की जनता को विश्वस्तरीय चिकित्सीय सुविधाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से 120 शैय्याओं का सुपर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल किठौर में शुरू हो गया है। 

 अस्पताल का शुभारंभ क्षेत्र की जनता जनार्दन की ओर से मेरठ लोकसभा सांसद  राजेन्द्र अग्रवाल ने फीता खोल कर किया।  ओपीडी ब्लॉक का उद्घाटन किठौर विधायक शाहिद मंज़ूर ने किया।इस दौरान सुभारती समूह के संस्थापक डॉ अतुल कृष्ण, लोकप्रिय अस्पताल किठौर के प्रबन्धक निदेशक डॉ.रोहित रविन्द्र, सुभारती विवि की सीईओ डॉ शल्या राज, सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ.कृष्णा मूर्ति, अवनी कमल, प्रबन्धक दिनेश प्रधान साथ रहे।

सुभारती समूह के संस्थापक डॉ.अतुल कृष्ण ने कहा कि किठौर सहित आस पास के क्षेत्र की जनता को अब इलाज के लिए मेरठ या दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है कि 120 शैय्याओं से सुसज्जित सुपर मल्टीस्पेशिलटी अस्पताल रोगियों की सेवा हेतु तैयार है। उन्होंने कहा कि सुभारती समूह की प्राथमिकता है कि देश की ग्रामीण क्षेत्र की जनता को विश्वस्तरीय आधुनिक चिकित्सीय सुविधाएं प्राप्त हो। इसी उद्देश्य से किठौर में लोकप्रिय अस्पताल बनाया गया है, जो चिकित्सीय सेवा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि किठौर की जनता के लिए लोकप्रिय अस्पताल संजीवनी साबित होगा और 24 घंटे उपलब्ध चिकित्सीय सुविधा से सभी क्षेत्रवासी लाभान्वित होंगे।

लोकसभा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि लोकप्रिय अस्पताल किठौर क्षेत्र की जनता के किये हितकारी साबित होगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सुभारती समूह ग्रामीण क्षेत्र की जनता के उत्थान हेतु शिक्षा के साथ चिकित्सा के क्षेत्र में प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है, यह सभी के लिए प्रेरणादायक है।

किठौर विधायक श्री शाहिद मंज़ूर ने कहा कि किठौर की जनता को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं अब अपने ही क्षेत्र में मिलेगी। इस उपलब्धि हेतु सुभारती समूह बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं लोगो की बुनियादी आवश्यकताओं में आती है और सुभारती समूह ने मानव कल्याण की दिशा में लोकप्रिय अस्पताल किठौर में बना कर सराहनीय कार्य किया है।

लोकप्रिय अस्पताल किठौर के प्रबन्धक निदेशक डॉ.रोहित रविन्द्र ने कहा कि किठौर के लिए गर्व की बात है कि 120 शैय्याओं का सुपर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल अनुभवी डॉक्टर व आधुनिक मशीनों के साथ सेवा हेतु तैयार है। उन्होंने बताया कि लोकप्रिय अस्पताल में महिलाओं, पुरुषों व बच्चों के विशेषज्ञ के साथ हर प्रकार की बीमारी का इलाज 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि समस्त जांच व आधुनिक मशीनों के सहयोग से क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सेवाएं हर समय मिलेंगी। अब किठौर व आस पास के क्षेत्रवासियों को उपचार हेतु व आपात स्थिति में दूर दराज जाने की आवश्यकता नहीं है।

इस अवसर पर चैयरमेन किठौर सलमान मुनकाद, पूर्व चैयरमेन मतलूब गौड़, जितेंद्र प्रधान माछरा,  अश्विन त्यागी, ज़िला पंचायत सदस्य भूदेव शर्मा, ज़िला पंचायत सदस्य अमित कसाना, चैयरमेन शाहजहांपुर वसी ख़ान, पूर्व चैयरमेन तबारक उल्ला, ब्लॉक प्रमुख नितिन पोसवाल, प्रधान महेश महेलवाला, ब्लॉक प्रमुख नानपुर डॉ मनोज, पूर्व प्रधान डॉ ज़फ़र उल्ला ख़ान, सुभाष प्रधान फतेहपुर, कुलपति मेजर जनरल डॉ जी. के. थपलियाल, प्रतिकुलपति डॉ अभय शंकरगौड़ा, डॉ एचएस मिन्हास, डॉ रिद्धि वर्धन, डॉ भारत सुखीजा, डॉ आर के अग्रवाल, डॉ शशांक मिश्रा, डॉ पीडी शर्मा, डॉ अर्चिता, डॉ सौरभ, डॉ विवेक संस्कृति, डॉ सरताज अहमद, परमजीत रावत, समीर खान, जावेद खान, मौ. रिहान सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग, चिकित्सा जगत से जुड़े लोग व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts