शोभित विवि के छात्रों ने ली मेरा पहला वोट - देश के नाम की शपथ 

मेरठ। लोकतांत्रिक मूल्यों और नागरिक कर्तव्य को बढावा देने के लिए शोभित सम विवि  द्वारा शिक्षा समुदाय के गर्वशील सदस्य के रूप मे अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए "मेरा पहला वोट - देश के नाम" प्रसंग पर एक विशिष्ठ श्रंखला का आयोजन किया जा रहा है। श्रृंखला का आयोजन शपथ ग्रहण के साथ आरम्भ हुआ। जिसमे उपस्थित शिक्षकगण तथा विद्यार्थीगण ने देश की लोकतांत्रिक  परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्भीकता के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली।

 शिक्षार्थी तथा शिक्षकों के साझा वचन समर्पण के साथ आरम्भ इस श्रृंखला में छात्र-छात्राओं ने  लोकतंत्र में मतदान की आवश्यकता व मतदाता के कर्तव्यों को रेखांकित करते सक्रिय नागरिकता के भाव को उत्तेजित करते हुए अपने बहुमूल्य विचार प्रस्तुत किए। शिक्षार्थियों को अपने विचारों को सार्थक शब्द प्रदान करने के उपरांत संवादात्मक क्विज़ सत्र आयोजित किया गया। जिसमे मताधिकार और मतदान से संबंधित विभिन्न प्रश्न प्रस्तुत कर उपस्थित सभी से उनके उत्तर की अपेक्षा की गई तथा सुसंगत प्रावधानो से सभी को अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रोफेसर डॉ सीमा मोदी, डॉ पल्लवी जैन तथा  निहारिका पिलानिया के मार्गदर्शन में बी.ए. (आनर्स) गवर्नमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन की छात्रा सुश्री दीक्षा गौड़ ने किया।इस अवसर पर सभी विभागों के निदेशक एवं छात्र मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts