एक्सटेंशन एंड आउटरीच एक्टिविटी का आयोजन

 मेरठ।  रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्लांट कंजर्वेशन सोसायटी द्वारा रघुनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता मलिक के प्रोत्साहन से एक एक्सटेंशन एंड आउटरीच एक्टिविटी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की थीम औषधीय पौधों के वितरण और उनके प्रयोग प्रति जागरूकता पैदा करना और पॉलिथीन के उपयोग को रोकना रही ।

 कार्यक्रम में वनस्पति विज्ञान विभाग की शिक्षिकाएं डॉक्टर गरिमा मलिक, डॉ अनुपमा सिंह, डॉक्टर मधु मलिक, और डॉक्टर गीता सिंह एमएससी की छात्राओं के साथ राहवती इंटर कॉलेज, राहवती और उत्तम पब्लिक स्कूल मवाना में गईं । इंटर कॉलेज में जाकर डॉ अनुपमा सिंह का व्याख्यान मेडिसिनल हर्ब के ऊपर हुआ और डॉक्टर गरिमा मलिक ने पौलिथीन के प्रयोग पर व्याख्यान प्रस्तुत किया । डॉ अनुपमा सिंह ने छात्र-छात्राओं के को विभिन्न औषधीय पौधों जैसे ब्राह्मी, लेमनग्रास, अस्थमा बेल और अकरकरा के प्रयोग और इन पौधों को अपने घर में उगने के बारे में जानकारी दी । डॉ गरिमा मलिक ने पॉलिथीन के उपयोग से होने वाले हानिकारक प्रभावों पर प्रकाश डाला और छात्रों को पॉलिथीन का कम इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया ।

 इसी इस कार्यक्रम में राहवती इंटर कॉलेज के प्राचार्य डाक्टर ऋशिपाल मलिक, उत्तम पब्लिक स्कूल की प्राचार्या , प्रबंधक  सी एस चौधरी कॉलेज के अन्य शिक्षक गण और छात्र-छात्राएं सम्मिलित रही । डाक्टर ऋशिपाल मलिक ने  इस कार्यक्रम में भरपूर सहयोग किया और उनके कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की । इस अवसर पर रावती इंटर कॉलेज की प्राचार्य डॉ रिशिपाल मलिक ने और अन्य अध्यापकों ने प्लांट कंजर्वेशन सोसायटी की मेंबरशिप भी ली ।इस अवसर पर रोटी इंटर कॉलेज के छात्राओं को कपड़े के बने हुए थैले भी वितरित किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में एमएससी की छात्राओं कुमारी दीपांशी यादव , स्नेहा ,अनुष्का सिंह, आंचल, तरुणा चौधरी और आलिया का महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts