इस्माईल पीजी कालेज में चल रहे एड ऑन कार्यक्रम का समापन
मेरठ। गुरुवार को इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज एवं आर०जी०पी०जी०कॉलेज के चित्रकला विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे एड आन का समापन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनिता राठी की अध्यक्षता में इस्माईल कॉलेज के चित्रकला विभाग में किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों के स्वागत के साथ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण करके किया गया। दोनों महाविद्यालयों की छात्राओं को अतिथियों द्वारा 15 दिवसीय ऐड आन कोर्स के प्रमाण पत्र दिए गए। इसके उपरांत मुख्य अतिथि डॉ नीलिमा गुप्ता द्वारा सभी छात्राओं को विषय से जुड़े बहुत से उपयोगी सुझाव दिए गए एवं कोर्स की महत्ता को समझाते हुए भविष्य में इसकी उपयोगिता के विषय में विस्तार से बताया। महाविद्यालय की आइक्यूएसी कोर्डिनेटर प्रोफेसर दीप्ति कौशिक द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ दिशा दिनेश द्वारा कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन किया गया।इस अवसर पर आर०जी०पी०जी० कॉलेज की कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ० नाजिमा इरफान द्वारा छात्राओं द्वारा पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों के उत्तर दिए गए एवं कोर्स को. कोर्डिनेटर डॉ पूनम लता सिंह द्वारा 15 दिवसीय कोर्स का सारांश प्रस्तुत किया गया । महाविद्यालय की अंग्रेजी विभाग की विभागाअध्यक्षा डॉ स्वर्ण सिंह द्वारा एड ओन सर्टिफिकेट कोर्स की सभी जानकारी विस्तार से बताई गई एवं छात्राओं के लिए भविष्य में इसकी उपयोगिता के विषय में विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चित्रकला विभाग की को. कोर्डिनेटर हिना यादव,डॉ बबीता शर्मा, डॉ शाजिया, डॉ ममता गौतम, ममता त्यागी, विशाखा ,आयशा, तुबा, प्रीति ,समरीन, जितेंद्र शर्मा, सोहनवीर, आदि का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment