यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर आउट कराने वाले गिरोह का मेरठ एस टी एफ ने किया भंडाफोड़ 

कंकरखेडा के नगलाताशी से आधा दर्जन युवकों को गिया गिरफ्तार 

पकडे़ गये युवकों से नकल प्रयुप्त सामग्री को किया बरामद , गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी एसटीएफ 

मेरठ।यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर आउट कराने वाले गिरोह का मेरठ एस टी एफ ने भंडाफोड़ किया है। एस टी एफ ने बुधवार को इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को टीम मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नगलातांशी से लाई । जहां उनसे गिरोह के अन्य साथियों के नाम पूछताछ करने में एसटीएफ जुटी है। पकड़े गए आरोपियों के पास से टीम को मोबाइल, कार सहित यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने में इस्तेमाल हुई गाइड भी मिली है। जिसकी मदद ये लोग नकल करा रहे थे।एसटीएफ को मिली थी गिरोह की सूचना मिली थी।

मेरठ एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया, सूचना थी कि यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में सेंधमारी कर नकल कराने वाले कुछ लोग आसपास घूम रहे हैं। उनके मेरठ कंकरखेड़ा में होने की जानकारी मिली।सूचना पर टीम वहां पहुंची और पड़ताल की तो नंगलाताशी में ये लोग मिले। 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 18 फरवरी 2024 की दूसरी पाली की उत्तर कुंजी का उपयोग में मदद  भी मिली है।इसी गाइड का प्रयोग नकल कराने में किया था। सभी से पूछताछ हो रही है। ताकि गिरोह के अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके। पकड़े गए सभी 6 आरोपी मेरठ जिले में अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं। सरधना, कंकरखेड़ा, टीपीनगर, नगला ताशी में रहते हैं। मिलकर नकल कराने का काम करते हैं। 

 पकड़े गये अरोपियों में बिट्टू सिंह बहादुर पुत्र दयाराम सिंह निवासी ग्राम अलीपुर, सरधना,साहिल पुत्र अमरनाथ,नवीन पुत्र सलेखचंद निवासी शोभापुर, कंकरखेड़ा,   रोहित कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी  गोलाबढ,  दीपक, पुत्र दिनेश, निवासी टू व्हीलर रोड, सनराइज कॉलोनी, कंकर खेड़ा  ,प्रवीण कुमार पुत्र ओमपाल सिंह निवासी 136 नगलातासी कंकरखेड़ा शामिल है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts