सदर धर्म पुरी में पार्क बनाने के कार्य में आई तेजी
झूले लगाने पहुंची कैंट बोर्ड की टीम, लोगों में खुशी का माहौल
भू माफियाओं की कब्जा करने की योजना विफल
सीईओ की चेतावनी सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों पर होगी कार्रवाई
मेरठ। कैंट क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर 6 सदर धर्म पुरी में पार्क में झूले लगाने कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है इस मौके पर आसपास के लोगों में जबरदस्त उत्साह है वहीं दूसरी तरफ अवैध कब्जा करने वाले भू माफियाओं में मातम छाया हुआ है वहीं कैंट बोर्ड से इस कार्रवाई से एक तरफ खुशी का माहौल है।
बुधवार को कैंट बोर्ड गांधी बाग के हैड आर के शर्मा व कर्मचारी का एक जस्ता लगभग आधा दर्जन झूले लेकर आया तो आसपास देखने वाले लोगों की भीड़ लग गई लोगों ने कैंट बोर्ड की सराहना करते हुए बताया जिस प्रकार अवैध डेयरी संचालकों से सरकारी भूमि कब्जा मुक्त करने की कार्यवाही की गई है ।वहीं साथ में ही कैंट बोर्ड की लगभग ढाई सौ वर्ग गज भूमि पर भी कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा है अगर यह भूमि भी कब्जा मुक्त करा ली जाए तो पार्क का क्षेत्रफल बढ जायेगा। उन्होंने कहा की वह जल्द ही सीईओ ज्योति कुमार से मिल कर इस भूमि को कब्जा मुक्त करने की मांग करेंगे। बता दें गत माह कैंट बोर्ड ने फारूक व अन्य से इस भूमि को कब्जा मुक्त की करवाई थी इस कार्रवाई में कैंट बोर्ड के अधिकारीयों सहित 70 कर्मचारी जूटे भारी विरोध के बाद भूमि कब्जा मुक्त करवाई गई थी। इस कार्रवाई के बाद भी अवैध कब्जा धारी बराबर पुनः कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे आरोप है कि वर्तमान में भी रास्ता ब्लाक कर कब्जा किए बैठे हैं और बिना लाइसेंस दूध बेचने की दुकान चला रहे है कैंट बोर्ड इन लोगों को हटाने के लिए कई बार चेतावनी दे चुका है।
सीईओ ज्योति कुमार ने बताया इस मामले में वह स्वयं मौके पर जाकर जांच करेंगे उन्होंने कहा इस पार्क स्थल के निकट कैंट बोर्ड की भूमि (टाल) पर अवैध कब्जा किए बैठे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेंगे व बाकी भूमि को कब्जा मुक्त करने की कार्यवाही करेंगे।
No comments:
Post a Comment