गैंगस्टर ने लिए लेडी डॉन संग सात फेरे

- काला जठेड़ी-अनुराधा की शादी में तैनात रही भारी फोर्स
नई दिल्ली।हरियाणा के गैंगस्टर काला जठेड़ी और उसकी प्रेमिका राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा चौधरी आज एक-दूसरे के हो गए। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को माला पहनाकर सात फेरे लिए। दोनों की शादी में पूरे दिल्ली के द्वारका स्थित बैंक्वेट हॉल में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। गौरतलब है कि काला महज छह घंटे की जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आया है। अदालत ने उसे शादी के लिए पैरोल दी थी।
काला और अनुराधा चार साल से प्रेम संबंधों में हैं। शादी के बाद अनुराधा परिवार के साथ चली जाएगी। वह पहले से जमानत पर है। पुलिस के मुताबिक, अनुराधा तलाकशुदा है। वर्ष 2006 में उनकी मुलाकात शेखावाटी कॉलेज, सीकर के लेक्चरार फेलिक्स दीपक मिंज से हुई थी। दोनों ने मई, 2007 में शादी की थी, लेकिन 2013 में दोनों अलग हो गए।  



खुद स्कॉर्पियो चलाकर शादी स्थल पर पहुंची लेडी डॉन
बताया जा रहा है कि लेडी डॉन खुद स्कॉर्पियो चलाकर सोनीपत से दिल्ली पहुंची। वहां उनके परिवार वाले मौजूद हैं। जिस बैंक्वेट हाल में उनकी शादी होनी है, वहां भारी पुलिस बल तैनात है। सिक्योरटी इतनी टाइट है कि बिना जांच के कोई अंदर नहीं जा सकता। इस दौरान मैडम मिंज लाल सुर्ख जोड़े में नज़र आई। उन्होंने लाल सलवार सूट के साथ काला चश्मा पहना हुआ था।
मध्यप्रदेश के इंदौर में हुई थी दोनों की मुलाकात
संदीप उर्फ काला जठेड़ी और अनुराधा चौधरी की पहली मुलाकात मध्यप्रदेश के इंदौर में हुई थी। इसका खुलासा खुद अनुराधा चौधरी ने किया। उस वक्त दोनों कई मुकदमों में फरारी काट रहे थे। दोनों की ये मुलाकात पहले दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। इसके बाद फरारी के दौरान ही दोनों लिव-इन-रिलेशनशिप में 9 माह तक रहे। हालांकि जुलाई 2021 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दोनों को यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts