मधुमिता की बहन के घर फायरिंग, अमरमणि पर एफआईआर
- दो दिन पहले बेटे अमनमणि ने कांग्रेस जॉइन की
गोरखपुर (एजेंसी)।
लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी पर एक और एफआईआर दर्ज हो गई है। मधुमिता शुक्ला की बहन निधि का आरोप है कि अमरमणि ने आधी रात को उनके घर पर गोली चलवाई। उनकी हत्या की कोशिश की।
निधि शुक्ला ने कहा, रविवार देर रात अचानक बहुत तेज आवाज हुई। गनर मौके पर पहुंचा, तो बताया कि फायर किया गया है। उसका कारतूस भी मौके पर पड़ा मिला। घटना के बाद निधि ने फरार चल रहे अमरमणि के खिलाफ केस दर्ज कराया है। वारदात लखीमपुर खीरी जिले की सदर कोतवाली इलाके की है।
गौरतलब है कि अभी 2 दिन पहले अमरमणि के बेटे और महराजगंज की नौतनवा सीट से पूर्व विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने कांग्रेस जॉइन की। शनिवार को नई दिल्ली में कांग्रेस महासचिव और यूपी के प्रभारी अविनाश पांडेय ने अमरमणि को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
No comments:
Post a Comment