मुजफ्फरनगर में सपा विधायक पंकज मलिक पर केस दर्ज

वाराणसी के शिक्षक हत्याकांड में प्रदर्शन किया था,सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक के बेटे हैं

मेरठ। मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाने में सपा विधायक पंकज मलिक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। लोकसभा चुनाव 2024 में मुजफ्फरनगर सीट से सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक, विधायक पंकज मलिक के पिता हैं। पंकज मलिक इन दिनों पिता के चुनाव में व्यस्त हैं। इस बीच पुलिस ने विधायक पर मुकदमा दर्ज किया है। पंकज मलिक वाराणसी के शिक्षक धर्मेद्र कुमार की गार्ड द्वारा गोली मारकर हत्या के बाद शिक्षकों के धरना प्रदर्शन में शामिल हुए थे। पंकज मलिक ने टीचर्स का साथ देते हुए इस हत्याकांड का विरोध जताया था। इसी मामले में पुलिस ने पंकज सहित अन्य प्रदर्शनकारियों पर मुकदमा लिखा है। हरेंद्र मलिक, भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान के अगेंस्ट चुनाव में उतरे हैं।

टीचर्स के विरोध में सांत्वना देने पहुंचे थे विधायक

मुजफ्फरनगर में वाराणसी के टीचर धर्मेंद्र कुमार को मुख्य आरक्षी चंद्रप्रकाश यादव ने गोली मार दी थी। इसमें टीचर की मौत हो गई थी। 11 दिन बाद सपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलने पर सपाईयों में रोष नजर आया। विधायक के पिता और सपा प्रत्याशी ने इसे घिनौनी मानसिकता वाली हरकत बताया तो वहीं विधायक ने भी इस पर कई सवाल उठाये हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि कार्यवाही किसी के दबाव में नहीं की गयी है। इस घटना को लेकर 18 मार्च की सुबह सरकूलर रोड पर छोटूराम इंटर काॅलेज के सामने शिक्षक संघ के पदाधिकारी तथा अध्यापकों के द्वारा सड़क पर आकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया।

चरथावल सीट से विधायक हैं पंकज मलिक

उच्चाधिकारियों के मौके पर जाने और उनको लगातार समझाने के बाद भी वो लोग सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करते रहे। इसी दौरान समाजवादी पार्टी के चरथावल सीट से विधायक पंकज मलिक और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा भी मौके पर पहुंच गये तथा उनके द्वारा भी प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया गया। कहा गया कि इस समय पूरे देश में आदर्श आचार संहिता तथा धारा 144 भी लागू है। समाजवादी पार्टी के विधायक पंकज मलिक और जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा के द्वारा आदर्श आचार संहिता और धारा 144 का उल्लंघन करते हुए आईपीसी की धारा 188 के अन्तर्गत अपराध किया है। थाना सिविल लाइन के उप निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार गौड द्वारा थाने पर 18 मार्च 2024 को जुबानी सूचना के तहत सपा विधायक पंकज मलिक और सपा के राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

पंकज मलिक बोले जनता की आवाज उठाते रहूंगा

वहीं पूरे मामले में पंकज मलिक का कहना है कि वो जनता की आवाज उठाते रहेंगे। ये सब सत्ता के इशारे पर हो रहा है। हमारे चुनाव को कमजोर करने के लिए सत्ताधारी दल के लोग इस तरह दवाब बना रहे हैं। कहा कि मैंने वहां भीड़ नहीं जुटाई थी न उकसाने वाला भाषण दिया था। केवल सहानुभूति जताने शिक्षकों से मिलने पहुंचा। अब देश में किसी दुघर्टना के शिकार, पीड़ित को सांत्वना देना भी अपराध माना जाता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts