विश्व किडनी दिवस पर कैंप का आयोजन 

मेरठ।लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज, के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के नेफ्रोलॉजी विभाग में बृहस्पतिवार को  विश्व गुर्दा दिवस वर्ल्ड किडनी डे का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज में एक कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमे मरीजों से केक कटवाया गया। 
  मरीजों को चाय, बिस्किट आदि का वितरण किया गया एवं पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई। डॉ निधि गुप्ता ने किडनी मरीज़ो की गुर्दा स्वस्थ रखे जाने हेतु सभी मरीजों को विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि मधुमेह किडनी खराब होने का मुख्य कारण है। मधुमेह के दस में से चार मरीजों को किडनी संबंधी बीमारी होने का खतरा होता है। किडनी रोग से बचाव हेतु उच्च रक्तचाप की दवा समय से लेनी चाहिए।
इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य डॉ ज्ञानेश्वर टोंक, वरिष्ठ गुर्दा रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉक्टर अरविंद त्रिवेदी, प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर धीरज बालियान, विभागाध्यक्ष नेफ्रोलॉजी विभाग डॉ निधि गुप्ता, डॉ स्नेह लता वर्मा, स्टाइलिश डायलिसिस यूनिट सिस्टम इंचार्ज माधवी अग्रवाल एवं विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्रधानाचार्य ने नेफ्रोलॉजी विभाग को बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts