वाल पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने लिया बढचढ़ कर भाग 

मेरठ।  शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में स्वीप मेरठ के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान में वाल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसका शुभारंभ जिला अधिकारी दीपक मीणा तथा मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ने किया। 
 32 टीमों ने हिस्सा लिया 32 टीमों के द्वारा 320 फीट लंबी वॉल पेंटिंग तैयार की गई सिनियर वर्ग में आर जी पी जी कॉलेज मेरठ प्रथम, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ दूसरे स्थान तथा मेरठ कॉलेज मेरठ तीसरे स्थान पर रहा । इसी प्रकार जूनियर वर्ग में मल्लू सिंह इंटर कॉलेज माथुर प्रथम स्थान पर पुलिस मॉडर्न स्कूल दूसरे स्थान पर सेंट जोसेफ गर्ल्स इंटर कॉलेज सरधना तीसरे स्थान पर रहा विशेष पुरस्कार में वरिष्ठ आर्टिस्ट का ग्रुप प्रथम स्थान पर तथा नेहरू युवा केंद्र दूसरे स्थान पर रहा।  मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ने समस्त पेंटिंग का निरीक्षण किया तथा निर्णायक मंडल में डॉक्टर नीलिमा गुप्ता डॉक्टर राजेंद्र रंजन डॉक्टर सोहेल भारद्वाज डॉक्टर पूजा शर्मा रहे कोऑर्डिनेटर डॉक्टर मेघराज सिंह एवं सहायक कोऑर्डिनेटर डॉक्टर कौशर जहां , प्रिंस अग्रवाल  ने परिणामों की घोषणा की तथा समस्त विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मान पत्र देकर पुरस्कृत किया गया । छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट कार्य की सभी ने प्रशंसा की समस्त छात्र-छात्राओं के द्वारा मनमोहक वॉल पेंटिंग तैयार की गई जिनके परिणाम में निर्णय करना भी अपने आप में एक असमंजस का विषय बन चुका था छात्र-छात्राओं ने इस स्लोगन तथा पेंटिंग के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने में कई कसर नहीं छोड़ी है साथ ही यह भी निर्णय लिया है कि इस वर्ष 90% से अधिक मतदान प्रतिशत मेरठ का  रहेगा । इसके लिए दिन-रात लगाने में निष्ठा के साथ कार्य करेंगे । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts