आयुक्त की अध्यक्षता में संपन्न हुई मण्डलीय उद्योग बंधु समिति की समीक्षा बैठक

 विकास के लिए व्यापारियाें ने रखी अपनी बात , निस्तारण करने का मडंलायुक्त ने दिया आश्वसन 

मेरठ । गुरूवार को  आयुक्त सभागार में आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ सेल्वा कुमारी जे0 की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बंधु समिति की समीक्षा बैठक आहूत की गई। सर्वप्रथम उपायुक्त उद्योग, मेरठ द्वारा आयुक्त महोदया, अन्य अधिकारीगण एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। बैठक का संचालन दीपेन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्योग, मेरठ द्वारा किया गया।

बैठक एजेण्डा के अनुसार उद्यमियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त उद्योग मेरठ द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि जनपद मेरठ में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने हेतु गंगा एक्सप्रेस-वे के निकट भूमि का चिन्हांकन ग्राम-बिजौली, हापुड़ रोड, मेरठ में किया जा रहा है, जिसके सर्वे आदि की कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त जनपद हापुड एवं मेरठ में प्लेज पार्क योजनान्तर्गत निजी औद्योगिक पार्क विकसित किये गये है तथा जनपद गाजियाबाद में भी एक प्लेज पार्क की स्थापना प्रक्रियाधीन है। 

नगर निगम द्वारा अवगत कराया गया कि स्पोर्ट्स काम्पलैक्स औद्योगिक क्षेत्र में सड़क का निर्माण स्क्रेप करके ही किया जा रहा है जिससे सड़क का लेवल पूर्व की भांति ही बना रहे। स्पोर्ट्स काम्पलैक्स में निर्माणाधीन नाले की गति को तीव्र करने के निर्देश आयुक्त द्वारा नगर निगम को दिये गये। अधिशासी अभियंता, ग्रामीण के कार्यालय को उद्योगपुरम् स्थित विजलीघर पर शिफ्ट करने के संबंध में भूमि चिन्हांकन के लिये विद्युत विभाग एवं लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों के साथ अगले सप्ताह संयुक्त निरीक्षण के निर्देश दिये गये। आयुक्त महोदया द्वारा बैठक में उपस्थित एवं ऑनलाईन जुड़े पदाधिकारियों की समस्या को त्वरित गति से समाधान किये जाने के निर्देश दिये गये।

बैठक में उपायुक्त उद्योग, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलन्दशहर व हापुड़, सचिव, मेरठ विकास प्राधिकरण, टाउन प्लानर, मेरठ विकास प्राधिकरण, ओ.एस.डी. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा, सी.एफ.ओ. मेरठ, उपायुक्त राज्यकर मेरठ, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण विभाग, मुख्य अभियंता, विद्युत, अधिशासी अभियंता, एनसीआरटीसी, अपर नगर आयुक्त मेरठ, अधिशासी अभियंता, नगर निगम मेरठ सचिन, एचपीडीए, हापुड एवं औद्योगिक एसोसिऐशन से सरिता अग्रवाल, वैस्टर्न चैम्बर ऑफ कॉमर्स, बोग्ये बाजार, राजकुमार शर्मा, लघु उद्योग भारती,  सुमनेश अग्रवाल,  राकेश रस्तौगी,  पंकज गुप्ता, यू.पी. चैम्बर, रोडवेज ,अश्वनी गुप्ता सीको इन्फाटैक, कमल ठाकुर ब्रिजेश अग्रवाल, लघु उद्योग भारती हापुड़ एवं अन्य उद्यमीगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts