आयुक्त की बैठक में पावरलूम व बुनकरों के 39 एवं 77 प्रस्तावों पर संस्तुति प्रदान की गयी 

आयुक्त की अध्यक्षता में संपन्न हुई मुख्यमंत्री हॅण्डलूम एवं पावरलूम विकास योजनान्तर्गत गठित मण्डल स्तरीय कमेटी की बैठक

मेरठ ।मुख्यमंत्री हॅण्डलूम एवं पावरलूम का विकास योजनान्तर्गत गठित मण्डल स्तरीय कमेटी की बैठक आयुक्त, मेरठ मण्डल मेरठ सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में हैंडलूम एवं पावरलूम बुनकरों के 39 एवं 77 कुल 116 प्रस्तावों पर मदवार विचार विमर्श कर संस्तुति प्रदान की गई। 

सहायक आयुक्त (हथकरघा) हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग पश्चिमी क्षेत्र मेरठ/सहारनपुर मंडल ने बताया कि मेरठ मण्डल के अन्तर्गत जनपद मेरठ, बागपत, गाजियाबाद एवं हापुड़ में हथकरघा बुनकरों की संख्या लगभग 650 एवं पावरलूम बुनकरों की संख्या 25000 अनुमानित है। हथकरघा एवं पावरलूम बुनकरों को प्रात्साहित करने हेतु मुख्यमंत्री हथकरघा एवं पावरलूम विकास योजना प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। योजनान्तर्गत हथकरघा बुनकरों को अनुदानित दर पर हैण्डलून (पिटलूम एवं फ्रेमलूम) तथा कार्यशाला हेतु धनराशि उपलब्ब कराई जायेगी। पिटलूम की अनुमानित कीमत रू0 25000/- में से रू0 20000/- तथा फ्रेमलून की अनुमानित कीमत रू० 40000/- में से रु0 30000/- अनुदान के रूप में दिया जायेगा तथा शेष धनराशि बुनकर को स्वयं वहन करनी होगी। हथकरघा बुनकरों को कार्यशाला निर्माण हेतु प्रति कार्यशाला रू० 40000/- अनुदान दिया जायेगा।

पावरलूम बुनकरों को 03 प्रकार के पावरलूम (सामान्य, सेमी आटोमेटिक एवं शटल लेस (रैपियर) अनुदानित दर पर उपलब्ध कराये जायेगे। सामान्य पावरलूम की कीमत रू0 1.25 लाख सेमी ऑटोमैटिक की कीमत रु० 1.50 लाख एवं शटल लेस की कीमत रु० 5.00 लाख अनुमानित है। बुनकर को पावरलूम की कीमत का 60 प्रतिशत अनुदान सरकार द्वारा देय होगा। सामान्य एवं सेमी पावरलूम बुनकर को कार्यशाला निर्माण हेतु 75 हजार अधिकतम रु० 1.50 लाख योजनान्तर्गत देय होगा। शटल लेस पावरलूम बुनकर को कार्यशाला निर्माण हेतु रु० 1.00 लाख प्राविधानित है। योजनान्तर्गत पावरलूम बुनकरों को तकनीकी प्रशिक्षण हेतु निद्रा गाजियाबद द्वारा प्रशिक्षित भी किया जायेगा। जिस हेतु धनराशि रू0 5000/- निट्रा के बैंक खाते में आर०टी०जी०एस०/एन०ई०एफ०टी० के माध्यम से अन्तरित की जायेगी। बैठक में उपायुक्त (उद्योग), जिला रेशम अधिकारी, मेरठ कमेटी के सदस्य के रूप में उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts