मोमबत्ती से घर में आग लगने से पिता व बेटी झुलसे
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर पाया काबू
मेरठ । सरधना के मौहल्ला नवाबान नयी बस्ती में रविवार को रोशनी करने के लिए जलाई गयी मोमबत्ती बिस्तर पर गिरने से मकान में आग लग गयी। जिससे घर में मौजूद पिता व उसकी बेटी झुलस गयी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा रविवारसृबह का है। नई बस्ती में मोहम्मद फारूक अपने परिवार के साथ रहता है। रविवार सुबह पांच बजे रमजान के लिए सेहरी खाकर परिवार बिस्तर पर लेट गया। जिस चारपाई पर फारुख सोया हुआ था। उसी के ऊपर दीवार में निकली हुई ईंट पर मोमबत्ती जल रही थी। अचानक जलती हुई मोमबत्ती सोते हुए फारूक के बिस्तर पर गिर गई। जिस से कुछ देर में बिस्तर में आग लग गई।
परिवार नींद में था इसलिए ध्यान नहीं कर पाया और आग सारे कमरे में फैल गई। जिसमें फारूक गंभीर रूप से झुलस गया। कमरे में ही अपनी मां के साथ सोई उसकी बेटी नमरा की आंख खुली। उसने कमरे में अचानक आग देखी। किसी तरह नमरा ने शोर मचाया और अपने परिजनों को आग से बचाया। लेकिन इस आग में उसके हाथ जल गए। शोर सुन कर आस पास के लोग दौड़े और मुश्किल से आग पर काबू पाया। ग्रामीाणों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर दोनो की हालत खतरे से बाहर है।
No comments:
Post a Comment