पूर्व मिस इंडिया रिंकी चीमा कैंसर से हारी जिंदगी की जंग

28 साल की उम्र में निधन
नई दिल्ली (एजेंसी)। पूर्व मिस इंडिया त्रिपुरा रिंकी चकमा का कैंसर से दो साल की लड़ाई के बाद निधन हो गया है। वह 28 वर्ष की थी। सर्जरी के बावजूद, घातक बीमारी से दो साल की लड़ाई के बाद उनकी मृत्यु हो गई।
फेमिना मिस इंडिया ने सुश्री चकमा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर एक बयान साझा किया है। उन्होंने कहा, “इस कठिन समय में उनके परिवार और दोस्तों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं हैं। उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले। रिंकी, आपके उद्देश्य और सुंदरता की विरासत को हमेशा याद रखा जाएगा। जिन लोगों को आपको जानने का सौभाग्य मिला है, उन्हें आपकी बहुत याद आएगी।''
पिछले महीने कैंसर से पीड़ित होने का पता चलने के दो साल बाद सुश्री चकमा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी चुनौतीपूर्ण यात्रा के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने कहा कि वह काफी समय से अकेले संघर्ष कर रही थीं और अपने स्वास्थ्य के बारे में किसी को नहीं बताना चाहती थीं। उसने सोचा कि वह खुद ही लड़ेगी और ठीक होगी। लेकिन मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि मैं हर किसी को अपने स्वास्थ्य के बारे में बताऊं।
सुश्री चकमा ने कहा, उन्हें घातक फ़ाइलोड्स ट्यूमर (स्तन कैंसर) है। सुश्री चकमा की पहली सर्जरी के बाद, यह उनके फेफड़ों और फिर उनके सिर (मस्तिष्क ट्यूमर) में मेटास्टेसिस हो गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts