बागपत से राजकुमार सांगवान तो बिजनौर से चंदन सिंह चौहान लडेंगे चुनाव 

RLD ने बिजनौर और बागपत से घोषित किए उम्मीदवार, 

  बागपत ।  लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी के बाद अब राष्ट्रीय लोकदल ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। रालोद ने उत्तर प्रदेश की बिजनौर और बागपत लोकसभा सीट से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। रालोद ने बागपत से राजकुमार सांगवान और बिजनौर से चंदन सिंह चौहान को टिकट दिया है। इसके साथ ही रालोद ने विधान परिषद की एक सीट के लिए भी उम्मीदवार का नाम दिया है। एमएलसी के लिए पार्टी ने योगेश चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा है। बता दें कि रालोद बीजेपी नीत राजग का घटक दल है। रालोद ने दो दिन पूर्व दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर राजग में शामिल होने का ऐलान किया था।



बता दें कि रालोद को उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ गठबंधन में लोकसभा की दो सीटें मिली थीं। एनडीए ने उनको बागपत और बिजनौर सीट दी थी। अब इन दोनों सीटों पर ही रालोद ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रीय लोकदल का झंडा बुलंद रखने वाले ये तीनों प्रतिनिधि आपके सहयोग और आशीर्वाद से सदन पहुँचकर किसान, कमेरा और विकास की बात करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts