फर्जी कागजात बनाकर नौकरी लगवाने वाले 3 शातिर गिरफ्तार,

 कब्जे से फर्जी कागजात,स्विफ्ट गाडी बरामद

बुलंदशहर।  गुलावठी पुलिस व एसटीएफ मेरठ द्वारा रविवार को मिठ्ठेपुर तिराहे के पास से 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।जो अन्य प्रदेशों के  फर्जी कागजात तैयार कर एसएससी (जीडी) व अन्य विभागों मे नौकरी लगवाने का झांसा दिया करते थे। इन तीन शातिर अभियुक्तों को फर्जी कागजात व स्विफ्ट गाडी, लैपटॉप, मोबाइल आदि सहित गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त तरुण पुत्र सत्यवीर सिंह,रोबिन पुत्र रविन्द्र व सचिन पुत्र मुकेश कुमार थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर के निवासी है। तीनों शातिरों ने पूछताछ पर बताया कि वे अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अन्य प्रदेशों के फर्जी कागजात तैयार कर एसएससी (जीडी) व अन्य विभागों मे नौकरी लगते थे तथा प्रत्येक  कैंडिडेट  से  05 लाख रुपये लेते थे।इन अभियुक्तों से 1 लैपटॉप,5 मोबाइल फोन,स्विफ्ट गाड़ी,12 आधार कार्ड,3 मूल निवास प्रमाणपत्र,06 रजिस्ट्रेशन फार्म, 03 मार्कशीट (छायाप्रति), 01 मार्कशीट बनाने का परफोर्मा, 01 एडमिट कार्ड एसएससी(जीडी) इत्यादि बरामद किया है।अभियुक्तो की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना गुलावठी पर मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts