हवन के साथ हुआ राम कथा का विश्राम
मेरठ । भोलेश्वर मंदिर में 8 दिवस से राम कथा का हवन के साथ विश्राम समापन हो गया ।आज कथा स्थल पर ही हवन आचार्य राकेश मोहन जी द्वारा कराया गया जिसमे यजमान डा शरद, नीरजा सिंह, रजत चौधरी, कविता चेतन, चौधरी , सपना,, भाजपा नेता आलोक सिसोदिया ,सीमा सिसोदिया रहे ।इस अवसर पर आचार्य राकेश मोहन जी ने कहा की आज बहुत ही उत्तम योग ही एक और राम कथा का हवन वा आज शिव रात्रि का पावन दिवस है । आज शिव शक्ति का दिवस है ।आज हवन पूर्ण विधि से से सम्पन्न हुआ ।जिसका फल समस्त विश्व के लिए कल्याण कारी होगा ।और वैसे भी राम से बरा राम का नाम है जिसकी महिमा अपरम्पार है मनुष्य को हर हाल में राम स्मरण करते रहना चाहिए।
No comments:
Post a Comment