लोकसभा चुनाव से पहले जिले में भारी मात्रा में पकड़ी अवैध शराब

लोक सभा सामान्य निर्वाचन.2024 को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय

मेरठ। चुनाव आचार संहिता के मददेनजर जिला प्रशासन और संबंधित विभाग सक्रिय हो गए हैं। सोमवार को स्टेट एक्साइज विभाग की टीम ने 120 और पुलिस ने 347 लीटर शराब पकड़ी है, इस शराब का उपयोग चुनाव में किया जाता। इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से पब्लिक और प्राइवेट प्रॉपर्टी से भारी मात्रा में पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स हटवाए गए।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलराम सिंह ने जनपद मेरठ की 07 विधानसभा क्षेत्र के लिए लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के संबंध में अभी तक हुई कार्रवाई के बारे में बताया। उनके अनुसार मेरठ जनपद में उड़न दस्ते की 33 टीमों का गठन किया गया है। सोमवार को स्टेट एक्साइज विभाग की टीम ने करीब 31, 200 रुपये की 120 लीटर शराब और पुलिस ने 90,220 रुपये की 347 लीटर शराब जब्त की है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार जनपद में पब्लिक प्रापर्टी से कुल 186 तथा प्राइवेट प्रॉपर्टी से कुल 437 पोस्टर, बैनर व वॉल लेखन हटाये गये है। जनपद में एसएसटी ;स्थाई निगरानी के लिए 21 टीमों का गठन किया गया है, ये टीमें जनपद में नोटिफिकेशन 28. मार्च से सक्रिय रहेंगी। जनपद में सात विधानसभा के लिए सात लेखा टीम बनायी गयी है। जनपद में सात विधानसभा के लिए सात वीडियो निगरानी टीम बनायी गयी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts