70 लाख रुपए की अवैध शराब व 34 तमन्चे  बरामद

हापुड़। लोकसभा चुनवो की घोषणा के साथ पुलिस को काफी सफलता मिली है।  सोमवार 4 बजे पत्रकार वार्ता मे अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि हापुड सर्किल क्षेत्र की बाबूगढ पुलिस ने 70 लाख रुपए कीमत की  अवैध तस्करी की अग्रेजी शराब पकडी है तो हापुड नगर कोतवाली पुलिस ने अवैध शस्त्र फेक्ट्री से 34 असलहा बरामद किए है। बाबूगढ पुलिस ने चैकिंग के दौरान टाटा 407 गाडी मे 731 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। बनखंडा पेट्रोल पंप के पास गिरफ्तार गाजियाबाद निवासी देवेंद्र व हापुड देहात निवासी अनुज को पकडा है। इसके अलावा नगर पुलिस ने रेलवे क्वार्टर मे हथियार बनाने वाले मेरठ के थाना मुनाडाली निवासी इमरान को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 12 अवैध तमन्चे व 22 अर्धनिर्मित तमन्चे व जिन्दा कारतूस बरामद किए है। इसके अलावा 30 इसपिंरग, लोहे आदि उपकरण बरामद हुए है शस्त्र अवेध फैक्ट्री  का भंडाफोड प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार की छापामारी मे हुआ है। बता दे कल भी जनपद पुलिस ने 20 लाख अवैध शराब  व 28 हथियार बरामद किए थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts