मेरठ जनपद के 609 क्रिटिकल बूथों पर रहेगी कड़ी नजर


चुनाव आयोग की घोषणा होने के बाद जिलाधिकारी दीपक मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस की


मेरठ।  लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के द्वितीय चरण में मेरठ हापुड़ सीट पर मतदान 26 अप्रैल को होगा। मतगणना चार जून को होगी। मेरठ जनपद में 2042 मतदान केंद्र के 2758 बूथ में से 609 क्रिटिकल बूथ चिन्हित किए गए हैं। यहां सुरक्षा की विशेष व्यवस्था होगी। ईवीएम के लिए स्ट्रांग रूम मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में होगा। चार जून को यहीं पर मतगणना होगी।

शनिवार की शाम कलेक्ट्रेट में डीएम दीपक मीणा ने चुनाव से संबंधित जानकारी पत्रकारों को दी। इस दौरान एसएसपी रोहित सिंह सजवाण भी मौजूद रहे। डीएम ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद फ्लाइंग स्क्वायड टीमों को मेरठ जनपद में एक्टिव कर दिया गया है। साथ ही कंट्रोल रूप स्थापित किया गया है। जिसमें टोलफ्री नंबर 1950 और 01212664134 पर कोई भी व्यक्ति चुनाव संबंधी जानकारी और शिकायत कर सकता है। डीएम दीपक मीणा के अनुसार मेरठ जनपद में निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन की अंतिम तारीख चार अप्रैल होगी। नामांकन पत्रों की पांच अप्रैल को, नाम वापसी की अंतिम तारीख आठ अप्रैल होगी। 26 अप्रैल को द्वितीय चरण में मतदान होगा, जबकि चार जून को मतगणना होगी। मतगणना कार्य मोदीपुरम स्थितसरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में होगा।
जनपद में 19,87,311 मतदाता
डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि मेरठ जनपद में कुल 19,87,311 मतदाता हैं। इनमें पुरुष 10,68,771 पुरुष, महिला 9,18,402 और 138 थर्ड जेंडर वोटर हैं, जबकि 9827 सर्विस मतदाता हैं।

2042 मतदान केंद्र
डीएम ने बताया कि मेरठ जनपद में सात विधानसभा क्षेत्रों में दो में चुनाव पहले चरण में, जबकि पांच का चुनाव द्वितीय चरण में होगा। जनपद के 2042 मतदान केंद्रों के 2758 बूथों में से 609 क्रिटिकल बूथ चिन्हित किए गए हैं।

सोशल मीडिया सेल
चुनाव में गलत सूचना देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए सोशल मीडिया सेल गठित किया गया है। जो गड़बड़ी मिलने मुकदमे दर्ज करेगी। इनके अलावा 33 उड़नदस्ता टीमें, 21 स्थायी निगरानी टीमें, 19 चेकपोस्ट मेरठ जनपद में बनाए गए हैं।

 
द्वितीय चरण में होगा मतदान

निर्वाचन की अधिसूचना जारी की तारीख- 28 मार्च 2024
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख- 04 अप्रैल 2024
नाम निर्देशन पत्रों की जांच- 05 अप्रैल 2024
नाम वापसी की अंतिम तारीख- 08 अप्रैल 2024
मतदान की तारीख- 26 अप्रैल 2024
मतगणना की तारीख- 04 जून 2024
पूर्व निर्वाचन पूर्ण कराने की तारीख- 06 जून 2024

No comments:

Post a Comment

Popular Posts