बायो गैस प्लांट में डकैती करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार,लूट का माल बरामद
पकड़े गये बदमाश गाजियाबाद व मेरठ
बुलंदशहर।थाना अगौता में निर्माणाधीन बुलंद बायो गैस प्लांट में लूट करने वाले लुटेरों को पुलिस की अलग-अलग हुई मुठभेड़ में 04 बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार किए। जिनके साथ एक अन्य साथी भी गिरफ्तार किया गया । लुटेरों के कब्जे से लूटा गया सामान, 2 बाइक, घटना में प्रयुक्त 1 छोटा हाथी व अवैध असलहा, कारतूस, इत्यादि बरामद किया है।
थाना अगौता पुलिस ने सनराइज स्कूल गडिया बम्बा पुल के पास वाहन की चैकिंग कर रही थी उसी समय एक संदिग्ध छोटा हाथी व दो बाइक बाइक आती हुई दिखाई दी जिनको रूकने का इशारा किया गया तो नहीं रूके बल्कि छोटा हाथी को बम्बा पटरी की तरफ तेजी से लेकर भागने लगे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो कुछ दूरी पर छोटा हाथी को घेराबन्दी की गयी तथा एक बाइक सवार बदमाश स्याना/औरंगाबाद की तरफ तथा दूसरा बाइक सवार बदमाश बुलन्दशहर की तरफ भाग गया। छोटा हाथी मे सवार बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में बदमाश खालिद व राजू गोली लगने से घायल हो गये जिनको छोटा हाथी में सवार अपने 01 अन्य साथी के साथ गिरफ्तार किया गया व संदिग्ध बाइको पर सवार 02 अन्य बदमाशों के सम्बन्ध में कन्ट्रोल रुम को सूचना दी गई। जिस पर थाना स्याना पुलिस द्वारा चित्सौन से थल गांव की तरफ आने वाले रास्ते पर चैकिंग करते हुए संदिग्ध बाइक पर सवार बदमाश की घेराबन्दी की गयी, बदमाश इसराइल गोली लगने से घायल हो गया जिसे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार घायल बदमाश खालिद पुत्र मुस्तफा,राजू पुत्र शम्भू, आफताब पुत्र फैजुद्दीन ,वकील पुत्र इकरामुद्दीन, इसराइल पुत्र शेरू के रुप में हुई हैं। ये सभी गाजियाबाद व मेरठ के निवासी हैं। घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, लूटा गया सामान, बाइक व एक छोटा हाथी बरामद बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि बदमाश शातिर किस्म के डकैत हैं जिनके द्वारा थाना अगौता क्षेत्रान्तर्गत निर्माणाधीन बुलंद बायो गैस प्लांट में अपने साथियो के साथ मिलकर डकैती की घटना की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना अगौता में मुकदमा दर्ज हैं।
इनके पास से पुलिस ने 1 छोटा हाथी,2 मोटरसाइकिल,04 तमंचें 315 बोर मय 0 4जिन्दा,04 खोखा कारतूस,2 बैंटरा, 2 इन्वर्टर, 2 वैल्डिंग मशीन, 1 वैल्डिंग मशीन की लीड, 2 आक्सीजन सिलेंडर, 2 गैस कटर, 1 एअर ब्लोअर, 1 सलरी पम्प, 56 किग्रा कॉपर का तार, 300 किग्रा सिल्वर का तार आदि बरामद किए हैं।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना अगौता, स्याना व कोतवाली देहात पर कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया ।
No comments:
Post a Comment