27 वीं अंतर मेरठ जोन जनपदीय खेल  प्रतियोगिता का  समापन 

 वालीबाॅ‍ल में पुरूष वर्ग में गाजियाबाद तो महिला वर्ग में मेरठ बने विजेता 

  मेरठ। 15 से चल रही मेरठ जोन, मेरठ की 27वीं अन्तर जनपदीय (वालीबॉल कलस्टर) वालीबॉल, बास्केटबॉल, हैण्डबॉल, योगा, टेबल टेनिस एवं सेपक टकरा (महिला/पुरूष) प्रतियोगिता-2024  का रविवार को समापन हो गया।  प्रतियोगिता का शुभारम्भ  नचिकेता झा, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र मेरठ के कर-कमलों द्वारा किया गया । प्रतियोगिता में  वालीबाॅ‍ल में पुरूष वर्ग में गाजियाबाद तो महिला वर्ग में मेरठ विजेता बने ।

इस प्रतियोगिता में मेरठ जोन की कुल 9 जनपदों सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, गौतमबुद्वनगर, बागपत, शामली एवं हापुड) द्वारा प्रतिभाग किया जाना था, जिसमें जनपद शामली की टीम द्वारा प्रतिभाग नहीं किया गया । इस प्रकार मेरठ जोन की कुल 8 जनपदों की महिला/पुरूष टीमों के कुल-227 खिलाडियों द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया ।  वालीबॉल मैच के समाप्त होने के उपरान्त जोन की समस्त टीमें पुलिस लाइन्स, परेड ग्राउण्ड पर फॉलिन हुई ।

 प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहेः-

वालीबॉल प्रतियोगिता(पुरूष वर्ग)-वालीबॉल पुरूष प्रतियोगिता में जनपद गाजियाबाद की टीम विजेता व जनपद मेरठ की टीम उपविजेता रही ।वालीबॉल प्रतियोगिता(महिला वर्ग)-वालीबॉल महिला प्रतियोगिता में जनपद मेरठ की टीम विजेता एवं जनपद गौतमबुद्वनगर की टीम उपविजेता रही । बास्केटबॉल प्रतियोगिता(पुरूष वर्ग)- बास्केटबॉल पुरूष प्रतियोगिता में जनपद गाजियाबाद की टीम विजेता व जनपद मेरठ की टीम उपविजेता रही । बास्केटबॉल प्रतियोगिता(महिला वर्ग)- बास्केटबॉल महिला प्रतियोगिता में जनपद गाजियाबाद की टीम विजेता व जनपद मेरठ की टीम उपविजेता रही । हैण्डबॉल प्रतियोगिता(पुरूष वर्ग)-हैण्डबॉल पुरूष प्रतियोगिता में जनपद मेरठ की टीम विजेता तथा जनपद गाजियाबाद की टीम उपविजेता रही । हैण्डबॉल प्रतियोगिता(महिला वर्ग)-हैण्डबॉल महिला प्रतियोगिता में जनपद मेरठ की टीम विजेता तथा जनपद गाजियाबाद की टीम उपविजेता रही । टेबल टेनिस प्रतियोगिता(पुरूष वर्ग)-टेबल टेनिस पुरूष प्रतियोगिता में जनपद गौतमबुद्वनगर की टीम विजेता एवं जनपद गाजियाबाद की टीम उपविजेता रही ।टेबल टेनिस प्रतियोगिता(महिला वर्ग)-टेबल टेनिस महिला प्रतियोगिता में जनपद गाजियाबाद की टीम विजेता एवं जनपद गौतमबुद्वनगर की टीम उपविजेता रही । योगा प्रतियोगिता(पुरूष वर्ग)-योगा पुरूष प्रतियोगिता में जनपद हापुड की टीम विजेता एवं जनपद मेरठ की टीम उपविजेता रही । योगा प्रतियोगिता(महिला वर्ग)-योगा महिला प्रतियोगिता में जनपद हापुड की टीम विजेता एवं जनपद बुलन्दशहर की टीम उपविजेता रही । सेपक टकरा प्रतियोगिता(पुरूष वर्ग):- सेपक टकरा पुरूष प्रतियोगिता में जनपद मेरठ की टीम विजेता एवं जनपद बागपत की टीम उपविजेता रही । सेपक टकरा प्रतियोगिता(महिला वर्ग):- सेपक टकरा महिला प्रतियोगिता में जनपद मुजफ्फरनगर की टीम विजेता एवं जनपद गाजियाबाद की टीम उपविजेता रही ।  मुख्य अतिथि  द्वारा विजेता/उपविजेता टीमों/खिलाडियों को पुरस्कार वितरित किये गये । मुख्य अतिथि  ध्रुवकान्त ठाकुर, अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ अपने कर-कमलों से किया गया ।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts