विकसित भारत- 2047 पर  दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी  का आयोजन  

 मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा काउंसिल फॉर टीचर्स प्रोफेशनल डेवलपमेंट सी टी पी डी एवं काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन फाउंडेशन इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी जिसका शीर्षक भारतीय ज्ञान प्रणाली विकसित “भारत- 2047” का आयोजन  किया गयाI

इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ जी. के. थपलियाल एवं सीईओ डॉ शल्या राज ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए संगोष्ठी के आयोजन पर विभाग को बधाई दी।दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रथम दिवस में सभी अतिथियों एवं शिक्षाविद और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर संगोष्ठी का शुभ शुभारंभ किया गयाIशिक्षा संकायाध्यक्ष डॉ संदीप कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि  प्रो. आर. पी. पाठक, डीन,  स्कूल ऑफ एजुकेशन, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली, डॉ. सुमित दत्ता, परामर्श मनोवैज्ञानिक और मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षक, एन.सी.ई.आर.टी., मुख्य वक्ता डॉ. डोरी लाल, एसोसिएट प्रोफेसर, आई.टी. और एन.एफ.ई विभाग, शिक्षा संकाय, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली, अतिथि वक्ता प्रोफ (डॉ.) राकेश वर्मा ऍमबीए फाइनेंस, जी ऍन आई ओ टी इंस्टिट्यूट ग्रेटर नोएडा,  डॉ. एस सी पचोरी, प्रेसिडेंट सी टी इ एफ इंडिया ने अपने संबोधन से सभी का ज्ञान वर्धन किया।विभागाध्यक्ष डॉ अनोज राज ने बताया कि भारत देश के युवा वर्ग को अपनी जड़ों अर्थात संस्कृति को जानना उसी प्रकार आवश्यक है जिस प्रकार जीवन जीने के लिए प्राण और शरीर आवश्यक होते हैंI

दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन   मुख्य अतिथि एवं विषय विशेषज्ञ के तौर पर उपस्थित रहे । डॉ  एस सी पचोरी, संकायाध्यक्ष, शिक्षा संकाय, मदरहुड़ विश्वविद्यालय, रूड़की, एवंम् नेशनल कोर्डिनेटर, सी.टी.ई.एफ.,इंडिया और डॉ० संजय कुमार, प्रेजिडेन्ट,सी.टी.पी.डी, इंडिया, की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया ।

राष्ट्रीय सेमिनार को चार तकनीकी सत्रों में विभाजित किया गया I डॉ. भुवनेश शर्मा सहायक आचार्य, शिक्षा विभाग, शिक्षा संकाय, डॉ. मुमताज शेख, सहायक आचार्या, डॉ.शालिनी तिवारी,  सहायक आचार्या, डॉ संगीता रानी, सहायक आचार्या, डॉ रीबा देवी, सहायक आचार्या की मुख्य भूमिका रही इस राष्ट्रीय संगोष्ठी की संयोजिका  प्रोफ.(डॉ) इंदिरा सिंह, डॉ

. मुमताज शेख, डॉ. शालिनी तिवारी, रही lसाथ ही सभी शिक्षा विभाग के शिक्षक गण, अन्य शिक्षक संस्थानों से आये प्रतिभागियों एवं छात्र-छात्राओं दुवारा बढ़-चढ़कर अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन भली-भांति पूर्ण करने के कारण ही इस संगोष्ठी का समापन सफलतापूर्वक हुआ कनक, मुकुल, अभिषेक, ज्ञानेंद्र, नीति, नम्रता, विजय, श्रुति कौशिक, अवि सागर, आलिया बतोल, अक्षिता यादव, तान्या, बरखा, साक्षी पाल, निशा गौतम, मनीषl जैन, शिवाली कौशल, आरती आदि उपस्थित रहे डॉ. राहुल सिरोही, एसोसिएट प्रोफेसर शिक्षा विभाग एस.वी.एस.यू. मेरठ ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से उपस्थित सभी का भारतीय ज्ञान विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी की सफलता में भागीदार बनने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts