वेंक्टेश्वरा लाडो बिटिया सम्मान योजना-2024 का  शुभारम्भ

इस योजना के तहत वेंक्टेश्वरा हॉस्पीटल में प्रसव के बाद बिटिया पैदा होने पर सम्पूर्ण निःशुल्क इलाज के साथ बिटिया को सम्मानस्वरूप इकत्तीस सौ (3,100/-) रुपये की सम्मान राशि भेंट की जायेगी

 महिला सशक्तिकरण की दिशा में ‘‘बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ‘‘ अभियान को आगे बढ़ाते हुए विम्स हॉस्पीटल अपने यहाँ बेटी पैदा होने पर ‘‘वेंक्टेश्वरा लाडो बिटिया सम्मान योजना-2024‘‘ के तहत सम्पूर्ण निःशुल्क उपचार के साथ इकत्तीस सौ रुपये की सम्मान राशि प्रदान करेगा - डॉ. सुधीर गिरि

- सभी सम्मानित गर्भवती मातृशक्ति बिना किसी प्रमाणपत्र (आय/जाति/मूल निवास प्रमाणपत्र) के एक अप्रैल से शुरू होने जा रही ‘‘वेंक्टेश्वरा लाडो बिटिया सम्मान योजना-2024‘‘ का लाभ ले सकती हैं - डॉ. राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति

मेरठ।गुरूवार को राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा समूह के मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पीटल विम्स में  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की महिला सशक्तीकरण की मुहिम से प्रेरणा लेते हुए समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ योजना के तरत अपने हॉस्पीटल में डिलिवरी के बाद बिटिया पैदा होने पर सम्पूर्ण निःशुल्क उपचार एवं इकत्तीस सौ रुपये सम्मान राशि वाली महिला कल्याणकारी योजना वेंक्टेश्वरा लाडो बिटिया सम्मान योजना-2024 का शानदार शुभारम्भ हो गया।

 एक अप्रैल 2024 से शुरू होने जा रही इस योजना के तहत न सिर्फ पश्चिमी उ.प्र. बल्कि देशभर से कोई भी गर्भधारक मातृशक्ति किसी दस्तावेज (आय/जाति/मूलनिवासी प्रमाणपत्र) के बिना सिर्फ आधार कार्ड दिखाकर इस कल्याणकारी योजना का लाभ उठा सकती हैं। यह जानकारी इस योजना के पोस्टर लाँच होने के बाद हॉस्पीटल सी.ई.ओ. डॉ. एच.पी. सिंह एवं गायनी विभाग की विभागाध्यक्षा विख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रेहाना नजम ने संयुक्त रूप से दी।

वेंक्टेश्वरा लाडो बिटिया सम्मान योजना-2024 के बारे में विस्तार से बताते हुए विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति एवं सस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरि के आधिकारिक प्रतिनिधि डॉ. राजीव त्यागी ने बताया कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ अभियान से प्रेरित होकर अपने हॉस्पीटल में बेटी पैदा होने पर उसका सम्पूर्ण निःशुल्क इलाज के साथ-साथ उसको उपहार/ सम्मान स्वरूप इकत्तीस सौ रुपये की नकद धनराशि वेंक्टेश्वरा की ओर से दी जायेगी। इससे जहाँ एक ओर महिला सशक्तीकरण की मुहिम को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेटियों को लेकर लोगों की सोच में सकारात्मक बदलाव आयेगा।

इस अवसर पर विम्स हॉस्पीटल के निदेशक मार्केटिंग डॉ. एम.ए. चौधरी, स्त्रीरोग विभाग की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अपराजिता सिंह, डॉ. प्राची त्यागी, डॉ. दिव्या गिरधर, डॉ. अर्पिता श्रीवास्तव, डॉ. प्रतिभा, डॉ. अन्चिता, डॉ. नजरी, डॉ. शिवानी, डॉ. कोमल, डॉ. रितु सिंह, डॉ. जिकरा, डॉ. अनिभा एवं मेरठ परिसर से डॉ. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts