राष्ट्रीय कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में अंतर-विवि  लेख - लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

मेरठ।रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग, एनएसएस और चिकित्सा सहायता समिति के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में अंतर-विश्वविद्यालय स्तर पर लेख लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी के संरक्षण में हुआ । 

कार्यक्रम प्रो. अनुराधा प्रभारी, मेडिकल ऐड, और प्रो. सोनिका चौधरी, प्रभारी,गृह विज्ञान विभाग, के निर्देशन में डॉ. मनीषा सिंघल (कार्यक्रम अधिकारी-I) के द्वारा कराया गया। लेख लेखन प्रतियोगिता का विषय कैंसर के अवलोकन, कारण, उपचार और कैंसर के प्रकार रखा गया। कार्यक्रम में  छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय की प्राचार्या ने सभी को उन्नत कार्य के लिए बधाई दी और छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन मे प्रो. अपर्णा वत्स,ममता कुमारी,  प्रीति (कार्यक्रम अधिकारी II)डॉ. श्वेता त्यागी, कु· हिमानी विशनोई, हिमाक्षी कौशिक, कु· छाया मलिक,  गीतिका, एनएसएस और चिकित्सा सहायता समिति के सभी सदस्यों का सहयोग रहा । इसमे आई आई एम टी विश्वविद्यालय , सुभारती विवि, डी एन कॉलेज औऱ महाविद्यालय के छात्र- छात्राओ ने प्रतिभाग किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts