कार सीख रहे चालक ने युवक की ली जान 

 युवक को टक्कर मारते हुए कार दिवार से टकराई 

 भीड़ ने कार सीख रहे चालक को पीटा 

 मेरठ। थाना मेडिकल क्षेत्र के शेरगढी में कार  सीख एक युवक  ने एक युवक को कुचल दिया। जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। वहीं लोगों की भीड़ ने कार को सीख् रहे युवक को पीटा । मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों से युवक को छूड़ाया । पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेते हुए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

घटना मेडिकल थाना क्षेत्र के शेरगढ़ी की है। शेरगढ़ी का रहने वाला मनोज रास्ते से पैदल जा रहा था। तभी शेरगढ़ी निवासी ही सागर वैगनआर कार चलाता हुआ वहां से निकला। सागर कार चलाना सीख रहा था। इसी दौरान उसकी कार ने सड़क से गुजर रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे वह जमीन पर गिर गया। उसके बाद गाड़ी उससे रौंदते हुए आगे निकल गई। कार दिवार से जा टकराई । जिससे दिवार का एक हिस्सा कार के आगे की ओर आकर गिर गया। अचानक हुए हादसे से लोग स्तम्भ रह  गये। आनन फानन में कार की टक्कर से घायल युवक को को असपताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। 

  वही लोगों ने ड्राइवर को गाड़ी सहित पकड़ लिया। उसके बाद उसकी पिटाई कर दी। घटना की जानकारी पुलिस की दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह युवक को छुड़ाया । पब्लिक ने पुलिस को बताया कि सागर बहुत गलत तरीके से कार चला रहा था। जबकि उसे ड्राइविंग सीखना था तो संजीदगी से ड्राइव करना था। उसके साथ कोई कार सिखाने वाला भी नहीं बैठा था। उसने अचानक मनोज को टक्कर मार दी। टक्कर से मनोज नीचे गिर गया और कार से कुचल गया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। उसके साथ ही कार भी कब्जे में ली है। युवक के घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है। उधर कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। मृतक कर नाम मनोज और एक्सीडेंट करने वाले का नाम सागर है। पुलिस ने मृतक मनोज की पत्नी विमला की तहरीर पर सागर के खिलाफ मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts