- सारनाथ एक्सप्रेस में चली गोली

 आरपीएफ के जवान की मौत, एक यात्री गंभीर रूप से घायल
रायपुर (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर आज सुबह आरपीएफ के एक कांस्टेबल की राइफल से गोली चलने से मौत हो गई और एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया।
रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह लगभग पौने छह बजे छपरा से दुर्ग जा रही सारनाथ एक्सप्रेस के उसलापुर स्टेशन से रायपुर स्टेशन के लिए एस्कॉर्ट कर आरपीएफ़ की टीम के एक कांस्टेबल की राइफल से एस टू कोच से उतरते समय गोली चल गई। यह गोली खुद उसी कांस्टेबल को लगी और यह गोली उनके शरीर से निकाल कर ऊपर के बर्थ पर सो रहे एक पैसेंजर को भी लग गई।
गोली सीने में लगने से कांस्टेबल दिनेश चन्द्र की मौत हो गई। वह राजस्थान का निवासी था। गंभीर रूप से घायल यात्री मोहम्मद दानिश को इलाज के लिए राजधानी के लिए एक बड़े निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पेट में उसे गोली लगी है और उसकी स्थिति गंभीर बताई गई है। रेलवे प्रवक्ता ने मृत जवान की राइफल से गोली के दुर्घटनावश चलने की आशंका जताई है,जबकि जानकारों का कहना है कि आटोमेटिक राइफल को लोड करने के बाद लाक किया जाता है तो फिर गोली किस परिस्थिति में चली।फिलहाल घटना के कारणों की जांच जारी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts