आर.डी.एस.एस योजना से लाभान्वित होंगे विद्युत उपभोक्ता

मेरठ। राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की महत्वकांशी योजना रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम(Reformed Based and result link revamped Distribution sector scheme)  को धरातल पर उतारने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। 3403.01 करोड़ रूपये लागत की इस योजना से प्रणाली सुधार, सुदृढ़ीकरण कार्यों एवं विद्युत आपूर्ति में गुणात्मक सुधार संभव होगा। मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर जनपद के अन्तर्गत अधिक लाईन हानियों वाले क्षेत्रों में ए0बी0 केबिल लगाने का कार्य, जर्जर तार व पोल को बदलने का कार्य, कृषि पोषकों को अलग करने के लिए नये पोल लगाकर तार लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 

जनपद मुजफ्फरनगर के अन्तर्गत अधिक लाईन हानियों वाले क्षेत्रों में 541.50 सर्किट कि0मी0 एल0टी0 ए0बी0 केबिल लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 3.30 सर्किट कि0मी0 जर्जर तारों को बदला गया है। कृषि पोषकों को अलग करने के लिए नये पोल लगाकर,  54.90 सर्किट कि0मी0 33 के0वी0 एवं 11 के0वी0 फीडर्स पर तार लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 

जनपद शामली के अन्तर्गत अधिक लाईन हानियों वाले क्षेत्रों में 324.70 सर्किट कि0मी0 एल0टी0 ए0बी0 केबिल लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 29.50 सर्किट कि0मी0 जर्जर तारों को बदला गया है। कृषि पोषकों को अलग करने के लिए नये पोल लगाकर, 27.10 सर्किट कि0मी0 33 के0वी0 एवं 11 के0वी0 फीडर्स पर तार लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

जनपद सहारनपुर के अन्तर्गत अधिक लाईन हानियों वाले क्षेत्रों में 620.60 सर्किट कि0मी0 एल0टी0 ए0बी0 केबिल लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 79.70 सर्किट कि0मी0 जर्जर तारों को बदला गया है। कृषि पोषकों को अलग करने के लिए नये पोल लगाकर, 22.80 सर्किट कि0मी0 33 के0वी0 एवं 11 के0वी0 फीडर्स पर तार लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

उपरोक्त कार्य पूर्ण होने से जनपद मुजफ्फरनगर, शामली एवं सहारनपुर के उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज, ट्रिपिंग से निजात मिलेगी, लाईन हानियों में कमी आयेगी। उपभोक्ताओं को गुणवत्तापरक निर्बाध विद्युत आपूर्ति का सीधा लाभ मिलेगा और विद्युत लाईन हानियों में कमी आयेगी तथा राजस्व वसूली में वृद्धि होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts