मैट्रो ट्रेन का फस्ट लुक जारी 

 एनसीआरटीसी दुहाई डिपाे आएगा ट्रेन सेट 

एक ही ट्रैक पर चलेगी रेपिड और मेट्रो

मेरठ । मैट्रो ट्रेन का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। गुजरात के सांवली में ट्रेनसेट के फर्स्ट लुक का अनावरण किया गया है। साथ ही ऑफिशियल मेट्रो ट्रेन सेट को कंपनी द्वारा एनसीआरटीसी को सौंप दिया गया है। आयोजन  शुक्रवार शाम 4 बजे गुजरात के सावली स्थित मेन्यूफेक्चरिंग प्लांट में हुआ। जहां मेरठ मेट्रो के पहले ट्रेनसेट का अनावरण किया गया है।

बता दें कि सांवली में ही मेट्रो ट्रेन सेट तैयार हो रहा है। पिछले दिनों गाजियाबाद, साहिबाबाद तक चलने वाले ट्रेन सेट को सांवली से ही गाजियाबाद भेजा गया था। पीएम मोदी ने इसका शुभारंभ किया था। एनसीआरटीसी  के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह ने अतिरिक्त मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश नितिन रमेश गोकर्ण, परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंगारिया, निदेशक इलेक्ट्रिकल एवं रोलिंग स्टॉक महेंद्र कुमार, निदेशक सिस्टम एवं ऑपरेशंस नवनीत कौशिक, निदेशक वित्त, नमिता मेहरोत्रा, एल्सटॉम के एमडी ओलिवियर लोइसन ने मिलकर बटन दबाकर मेरठ मेट्रो ट्रेनसेट का अनावरण किया। उसके बाद एल्सटॉम के प्रबंध निदेशक (एमडी) ने एनसीआरटीसी के एमडी को औपचारिक रूप से मेरठ मेट्रो ट्रेनसेट की चाबियां सौंपी। जल्द मेरठ मेट्रो का पहला ट्रेनसेट जल्द ही एनसीआरटीसी के दुहाई डिपो में पहुंचेगा।

 शहरी कार्य मंत्रालय (एमओएचयूए) के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वीडियो मैसेज शेयर कर शुभकामनाएं दी। मंत्री ने कहा कि 2014 में मेट्रो नेटवर्क का विस्तार 248 किमी तक था, जो अब 905 किमी तक बढ़ चुका है। इस प्रगति ने भारत को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क बनाने की ओर बढ़ा दिया है। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के मेरठ सेक्शन के लिए स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित एमआरटीएस ट्रेनसेट (मेरठ मेट्रो) लॉन्च कर रहे हैं। इसके लिए एनसीआरटीसी और एल्सटॉम की टीम को बधाई देता हूं। एनसीआरटीसी एमडी विनय कुमार सिंह ने कहा कि नमो भारत ट्रेनें और मेरठ मेट्रो, दोनों दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस के बुनियादी ढांचे पर ही संचालित होंगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts