वैटलैण्ड दिवस के अवसर पर बर्ड वॉचिंग कार्यक्रम का आयोजन 

 मेरठ। वैटलैण्ड दिवस के अवसर पर सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा विश्व प्रकृति निधि इण्डिया एवं जिला गंगा समिति के सहयोग से हस्तिनापुर रेंज में  भीकुण्ड वैटलैण्ड पर बर्ड वॉचिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

 बर्ड वॉचिंग कार्यक्रम में जनपद मेरठ के विभिन्न स्कूलों के छात्रों, गरीब एवं दिव्यांगजनों, प्रबुद्ध नागरिकों, वरिष्ठ नागरिकों, इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया के पत्रकार बन्धुओं सहित लगभग 250 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बर्ड वॉचिंग के दौरान विभिन्न प्रजातियों के पक्षी देखे गये, जिनमें मुख्य रूप से डोमीसाइल क्रेन, पेन्टेड स्टार्क, बार हेडेड गूज, ग्रेटर फ्लेमिंगो, लेशर फ्लेमिंगो रोजी पेलिकन, डालमेशन पेलिकन, नार्दन शेवलर, स्कीमर, काम्ब डक, पोचार्ड, टपिटड डक, लेशन विशलिंग डक, ब्लूथोट, पाइड एवोसेट, पिनटेल, कॉनल टील, ग्रे लैग गूज, स्पून विल्ड डक, रेडी शैल्डक डक, स्पॉट विल्ड डक, कॉमन कूट, ब्लैक विंग स्टिल्ट, सेन्डपाइपर, वेगटेल, रोज फिंच आदि प्रजातियों देखी गईं। बर्ड वांचिग के पश्चात नेचर ट्रेल का भ्रमण कराया गया। जिसमें वैटलैण्ड क्षेत्र में पायी जाने वाली प्रजातियों के चित्र एवं स्लोग्न प्रदर्शित किये गये। बर्ड वांचिग के अवसर पर विभिन्न स्कूलों से आये हुए छात्रों की बैटलैण्ड एवं बर्ड वाचिंग थीम पर पेन्टिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें गर्वन्मैन्ट गर्ल्स इण्टर कॉलेज, हस्तिनापुर, एस०डी०पब्लिक स्कूल हस्तिनापुर, एम०डी०एस० हस्तिनापुर, उत्तम पब्लिक स्कूल आदि सहित लगभग 145 छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया । पेन्टिग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एम०डी०एस० की परी ने प्रथम, भावना ने द्वितीय व सुहानी गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में जी०जी०आई०सी० की छात्रा रेखा मण्डल ने प्रथम, माही ने द्वितीय व राशि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रभागीय निदेशक, मेरठ श्री राजेश कुमार द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री गंगा प्रसाद, वन संरक्षक / क्षेत्रीय निदेशक, सामाजिक वानिकी मेरठ वृत्त, मेरठ, डा० आर०के० सिहं उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डा०रजत भार्गव, बी०एन०एच०एस०, श्री फरमान अली पक्षी विशेषज्ञ, सुश्री अंशु चावला, उप प्रभागीय वनाधिकारी मेरठ आदि भी उपस्थित रहे।

 राजेश कुमार, प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, मेरठ द्वारा वैटलैण्ड एवं उनके आस पास रहने वाले पक्षियों, माईग्रेटरी बर्डस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए ज्ञानवर्धन किया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को "वैटलैण्ड मित्र" बनकर इनसे दोस्ती किये जाने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर रेंज अधिकारी हस्तिनापुर एवं उनके स्टाफ द्वारा किये गये समस्त आयोजन की बहुत-बहुत प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts