टूटे झुले की सुघ लेने वाला कोई नहीं
नगर निगम की ओर से लगाए बच्चों के लिए झूले
मेरठ। नगर निगम द्वारा शहर के चौराहे को सौन्दर्यकरण करने के लिए किडस पार्क का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन निगम ने जिस कंपनी को ठेका दिया हुआ है। उसके कर्मचारी झुलों को देखना भूल गये हेै। इतना नहीं नही निगम के अधिकारी भी इस और से आंखे मूदें हुए हुए है। शहर के कई स्थानों पर बनाए गये कि्डस पार्क के झूले टूट गये है। वहां पर आने वाले बच्चों को टूटे झूले के कारण निराशा हो रही है।
हम बात कर रहे है। पुलिस लाइन के पास बने किड्स पार्क की कर रहे हेै। जहां पर निगम की ओर कंपनी द्वारा किड्स पार्क का निर्माण कराया था। जिसमें टैक्टर के टायर के दो टूकडों में काट कर नाव की शक्ल का झुले का रूप दिया गया था। बकायदा निगम की ओर से वहां पर बोर्ड लगाया था। जिस स्थान परयह किड्स पार्क बनाया गया है। वहां से पुलिस प्रशासन के साथ निगम े अधिकारी भी गुजरते है। वर्तमान में झुले पूरी तरह टूट गये है। सुबह व शाम के समय वहां पर झूला झूलने के आने वाले अभिभावकों को निराशा का सामना करना पड रहा है। टूटा हुआ झुला देख की बच्चे अपने परिजनों से पूछ रहे है। झुला तो टूटा हुआ है। वह कैसे झूलेंगे। कुछ अभिभावकों ने जिलाधिकारी दीपक मीणा को पत्र भेज कर झूलो को दुरूस्त कराने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment