आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी में मिली शत्रु संपत्ति

 जांच करने के लिए पहुंची संयुक्त टीम

रामपुर।
शत्रु संपत्ति की जांच के लिए शत्रु संपत्ति अभिरक्षा कार्यालय लखनऊ के अफसरों की टीम रामपुर पहुंची। टीम ने आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी में शत्रु संपत्ति का सर्वे किया। इसके अलावा टीम ने कोठी खासबाग में स्थित शत्रु संपत्ति की जांच की। टीम अपनी रिपोर्ट अब कोर्ट में पेश करेगी।
जिले में कई स्थानों पर शत्रु संपत्तियां हैं। इन पर तमाम लोगों ने कब्जा कर रखा है, इसमें जौहर यूनिवर्सिटी भी शामिल है। शत्रु संपत्ति कब्जाने के मामले में सपा नेता आजम खां आरोपी हैं। इसके मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं।
इस बीच शत्रु संपत्ति अभिरक्षा कार्यालय लखनऊ की टीम डिप्टी सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार, मुख्य पर्यवेक्षक ब्रिगेडियर यशपाल सिंह, पर्यवेक्षक प्रशांत सैनी शुक्रवार को रामपुर पहुंचे, जहां अपर जिलाधिकारी प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य, एसडीएम सदर मोनिका सिंह व पुलिस अफसरों को साथ लेकर जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचे।
उन्होंने यूनिवर्सिटी में स्थित शत्रु संपत्ति की जांच की। यहां पर 13 हेक्टेयर जमीन शत्रु संपत्ति के दायरे में आती है। इसके तहत 45 गाटे भी आते हैं, जिसमें से 10 गाटों पर यूनिवर्सिटी का कब्जा पाया गया। टीम ने यहां पर काफी देर तक जांच पड़ताल की। इसके बाद यह टीम कोठी खासबाग भी पहुंची।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts