स्लोगन प्रतियोगिता और एक रैली का आयोजन
मेरठ । रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में दिव्यांग एवं पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा अंतर- विश्वविद्यालय स्लोगन प्रतियोगिता और एक रैली का आयोजन किया गया जिसका विषय "सामाजिक न्याय :युवाओं का उत्तरदायित्व" था । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविधालय की प्राचार्या प्रो निवेदिता कुमारी रही। इस अवसर पर कार्यक्रम की इंचार्ज प्रोफेसर पारुल सिंह ने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रीमा मित्तल द्वारा किया । कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका प्रोफेसर नीना बत्रा तथा डॉ बबीता माझी द्वारा निभाई गई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साक्षी अहलावत और रहनुमा को दिया गया , द्वितीय स्थान ईशा चौधरी और शुमायला को तथा तृतीय स्थान नौशीन और एकता को दिया गया तथा सांत्वना पुरस्कार सुमैया, इंशा, तनु को दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सेल की सदस्य प्रोफेसरअनुराधा, डॉ सीमा गुप्ता कुमारी हिना यादव का पूर्ण योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment