दोस्त से लाइव बात करते हुए युवक ने काटी गर्दन 

व्यापार में नुकसान होने पर युवक ने उठाया ऐसा कदम 

मेरठ। रविवार को थाना लोहिया नगर क्षेत्र के ग‍ृहम कालोनी में एक युवक ने व्यापार में घाटा होने के कारण वीडिया कॉल पर लाइव आकर बात करते हुए अपनी गर्दन काट ली। घटना की जानकारी दोस्त ने उसके भाई व पडेासी को दी। दरवाजे को पैर से तोड‍़कर युवक घायलावस्थ में आंनद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने घायल कपिल के गले की सर्जरी की है। वो वैंटिलेटर पर है। 



 घटना गृहम कॉलोनी की है। जहां कपिल अरोड़ा उर्फ विक्की रहता है। पिता अनिल अरोड़ा की  मौत हो चुकी है। घर में कपिल अकेला रहता है।  रविवार की शाम को कपिल ने पंजाब में अपने दोस्त खुशबीर को वीडियो कॉल किया। वीडियो कॉल पर बात करते-करते दोनों में कुछ बात हुई। इसके बाद कपिल ने अचानक चाकू से गर्दन काट ली।दोस्त ने उसके भाई और पड़ोसी को जानकारी दी। खुशबीर ने ये घटना देखी, तो उसने फौरन मेरठ में कपिल के पड़ोसियों, परिजनों को कॉल कर जानकारी दी। पड़ोसी कपिल के घर पहुंचे, तो देखा दरवाजा अंदर से लॉक था। पड़ोसियों ने काफी आवाज लगाई।घंटी बजाई, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। तब किसी तरह दरवाजा तोड़कर पड़ोसी अंदर गए। अंदर देखा कपिल का पूरा शरीर खून से लथपथ था। उसके हाथ में चाकू था। उसके कपड़े खून से सने थे। घर में बाथरूम से लेकर कमरे तक पूरे फर्श पर खून बिखरा हुआ था।पड़ोसी कपिल को चाकू छोड़कर अस्पताल चलने को कहने लगे। लेकिन, कपिल हाथ में चाकू लेकर दोबारा अपने ऊपर वार करने लगा। पड़ोसी चिल्लाते रहे कि रुक जाए, ऐसा न करे। लेकिन युवक नहीं माना। गर्दन कटने के कारण युवक से बोलते नहीं बन रहा था, इसके बाद भी वो लड़खड़ाती जबान में कहता रहा वो नहीं रुकेगा, उसे रोको मत, पीछे हट जाओ..वो नहीं मानेगा।बड़ी मुश्किल से पड़ोसियों ने मिलकर कपिल के हाथ से चाकू हटाया। उसे उठाकर कालोनी के गेट पर लाए। जहां कुछ पड़ोसी उसे कार से आनंद अस्पताल लेकर गए। इसी बीच अन्य पड़ोसियों ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। आनंद अस्पताल में डॉक्टरों ने घायल कपिल के गले की सर्जरी की है। वो वैंटिलेटर पर है। पड़ोसियों ने युवक के रिश्तेदारों को घटना की जानकारी देकर बुलाया।इसके बाद किसी ने उसे पकड़ा। आनंद अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों का कहना है कि अभी कंडीशन ठीक नहीं है। 

2 दिन पहले भी किया था सोसाइटी में हंगामा

देर शाम युवक के भाई संजय अरोड़ा मेरठ पहुंचे। संजय अरोड़ा ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि कपिल नशा करता है। नशे की हालत में कालोनी के लोगों को परेशान करता है। 2 दिन पहले भी पड़ोस में रहने वाले जैन परिवार ने हमें देर रात फोन पर बताया था कि कपिल ने देर रात नशा करने के बाद कालोनी में हंगामा किया। बोतलें तोड़ी हैं। इसके बाद पड़ोसियों से उसका विवाद हुआ था। पड़ोसियों ने उससे बातों में कहा था कि आगे से नशा किया तो हम तुझे मारेंगे।

घरवाले बोले- बिजनेस में लॉस से परेशान है कपिल

संजय ने कहा कि कपिल नशा करता है और तनाव में रहता है इसलिए पड़ोसियों के मारने की बात कहने पर वो घबरा गया। मैंने उसे समझाया कि नशा छोड़कर अपना काम करे। कोई तुझे नहीं मारेगा लेकिन वो ज्यादा ही तनाव में आ गया। यह घातक कदम उठा लिया।मेरे पास पंजाब से इसके दोस्त खुशबीर का फोन आया था। उसने हमें बताया कि कपिल ने कोई गलत कदम उठा लिया है। उसने हमें स्क्रीनशॉट भी भेजे। इसके बाद हम यहां पहुंचे हैं। बताया कि कपिल ने पंजाब में किसी बिजनेस में इन्वेस्टमेंट किया है, जिसमें उसका पैसा फंसा हुआ है। इसलिए वो बहुत तनाव में रहता है।

वहीं लोहिया नगर थाना पुलिस का कहना है कि परिजनों, पड़ोसियों ने किसी प्रकार की तहरीर देने से इनकार किया है। परिजनों का कहना है कि युवक ने खुद यह कदम उठाया है। युवक को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts