पांच दिवसीय प्राण.प्रतिष्ठा कार्यक्रम प्रारंभ
मेरठ ।रविवार को नवनिर्मित श्री राम मंदिर ;आरनेट अपार्टमेंट मे पांच दिवसीय प्राण.प्रतिष्ठा कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जिसमें सभी गणमान्य निवासियों ने अपनी सहभागिता दी। विशेष कर अपार्टमेंट की महिलाओं द्वारा नगर भ्रमण के रूप में कलश यात्रा संपन्न की।कलश यात्रा मे नीरू गुप्ता, मधु छाबड़ा, नीरजा श्रीवास्तव, सीमा सक्सेना, रचिता अग्रवाल, निधि शर्मा, नम्रता मिगलानी,अपूर्वा, मंजू अग्रवाल एवं अन्य संभ्रांत महिलाओ ने बढ़चढ़कर भाग लिया महेंद्र कुमार एवं सम्राट मिगलानी ने मंदिर निर्माण मे सराहनीय योगदान दिया।इस आयोजन को सफल बनाने मे प्रेम स्वरूप सिंघल,अम्बरीष कौशिक, प्रेमदत छाबड़ा ,एल के गुप्ता एवं सभी पदाधिकारियों की विशेष भूमिका रही।तदुपरांत पूजा अर्चना विधिवत पांच पंडितों द्वारा प्रारंभ की गई।
No comments:
Post a Comment