दूसरा सेमीफाइनल मैच राजपूत वारियर्स अमृतसर व अमृतसर इलेविन के बीच खेला जायेगा
मेरठ। स्थानीय आई.टी.आई. साकेत व वी.आर.एस. क्रिकेट एरिना सैनी के मैदान पर खेले जा रहे 12वें ऑल इण्डिया 20-20 हेमा कोहली मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच 19 फरवरी को राजपूत वारियर्स अमृतसर व अमृतसर इलेविन के बीच खेला जायेगा। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि 12वें आल इण्डिया 20-20 हेमा कोहली क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच 19 फरवरी व फाइनल मुकाबला 20 फरवरी को आई.टी.आई. साकेत के मैदान पर खेला जायेगा। समापन व पुरुस्कार वितरण मुख्य अतिथि डॉ. नीरज काम्बोज व गेस्ट ऑफ ऑनर राहुल गुप्ता द्वारा पुरुस्कार वितरण शाम 4 बजे दिन 20 फरवरी दिन मंगलवार को आई.टी.आई. के मैदान पर किया जायेगा। टूर्नामेंट को सफल बनाने में विवेक कोहली, सी.पी. अग्रवाल प्रधानाचार्य व भूपेन्द्र चौधरी का विशेष योगदान मिला।
No comments:
Post a Comment