12वाँ हेमा कोहली मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता
_ राजपूत वॉरियर्स, यागामी जूनियर और आईटीआई रेड ने जीते अपने अपने मैच
मेरठ। आईटीआई साकेत के मैदान पर खेले जा रहे 12वें ऑल इंडिया हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को तीन मुकाबला खेले गए जिसमें राजपूत वॉरियर्स यागामी जूनियर और आईटीआई रेड की टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया।
पहले मैच में टॉस अमृतसर के कप्तान ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। ग्रीन फील्ड क्रिकेट एकेडमी बुलंदशहर की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। उनकी ओर से मनु ने 34 रनों का योगदान दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजपूत वॉरियर्स की टीम में 16.3 ओवर में ही 134 रन बनाकर विजय हासिल की। उनकी ओर से शुभम ने 30 रनों का योगदान दिया। दूसरे मुकाबले में राजपूत वॉरियर्स अमृतसर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 192 में रन बनाएं। अर्शदीप ने सबसे अधिक 56 रन बनाए।
नेशनल क्रिकेट अकैडमी बुलंदशहर की ओर से गेंदबाजी में शिव ने चार विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेशनल क्रिकेट क्लब बुलंदशहर की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 150 रन की बना सकी। उनकी ओर से बल्लेबाजी में सबसे अधिक प्रियांशु ने 40 रनों का योगदान दिया। राजपूत वॉरियर्स अमृतसर की ओर से शाहनवाज ने चार विकेट चटकाए। आईटीआई साकेत के मैदान पर खेले गए एकमात्र मुकाबले में स्टैग योद्धा की टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 13.4 ओवर में केवल 72 रन बनाए। उनकी ओर से वासु ने सबसे अधिक 47 रनों का योगदान दिया। ईशा गुप्ता ने 5 विकेट लिए। जवाब पर बल्लेबाजी करने उतरी यागामी जूनियर की टीम ने 8.4 ओवर में ही 73 रन बनाकर जीत हासिल की। उनकी ओर से सुबोध ने 28 और मोहम्मद साद ने 17 रनों का योगदान दिया। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि शनिवार को भी प्रतियोगिता के दो मुकाबले खेले जाएंगे।
No comments:
Post a Comment