किसान मार्च से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
नई दिल्ली (एजेंसी)।एमएसपी को लेकर किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद राजधानी दिल्ली के सभी बॉर्डर छावनी में तब्दील हो गए हैं। सिंघु और टिकरी बॉर्डर को सील कर दिया गया है। वहां पर बगैर जांच के किसी भी वाहन को सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। गाजीपुर बॉर्डर पर भी सड़क को बंद कर दिया है। किसानों के चलो दिल्ली मार्च को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है।
सिंघु और टिकरी बॉर्डर को 13 फरवरी को बैरिकेडिंग कर पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। वैकल्पिक रास्तों से ही वाहन चालक दिल्ली में प्रवेश कर सकेंगे। अधिकारी ने बताया कि अकेले सिंघु बॉर्डर पर ही अर्द्धसैनिक बलों की 16 कंपनियों की तैनाती की जा रही है। करीब 3000 से ज्यादा जवान सिंघु बॉर्डर के आसपास तैनात रहेंगे। कुछ ऐसा ही हाल टिकरी बॉर्डर का भी है। बाकी मुकरबा चौक, गाजीपुर, अप्सरा, भोपरा, आनंद विहार, चिल्ला और बदरपुर बॉर्डर पर बैरिकेड्स के अलावा जर्सी बैरियर पहुंचा दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment