पशुधन विकास परिषद लखनऊ द्वारा पशुपालकों को दी गई संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी 

मेरठ। जनपद मेरठ के विकास खण्ड सरधना के ग्राम दादरी में मण्डल स्तरीय पडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर/मेले का आयोजन किया गया। शिविर में डा. नीरज कुमार गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उ.प्र. पशुधन विकास परिषद लखनऊ के द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी पशुपालकों को दी गयी है।                  जिसमें मुख्यतः वृर्गीकृत वीर्य द्वारा केवल मादा बच्चे उत्पन्न होना बताया, इस योजना में पूर्व में 300 रू0 प्रति कृत्रिम गर्भाधान शुल्क निर्धारित था परन्तु सरकार के द्वारा वर्तमान मे इसे 100 रु० प्रति कृत्रिम गर्भाधान किया गया है। नर बच्चे उत्पन्न न होने की दशा में आवारा पशुओं पर रोकथाम होगी एवं दुग्ध उत्पादन व नस्ल सुधार में वृद्धि होगी एवं राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजनान्तर्गत पशुपालको के द्वार पर निःशुल्क कृत्रिम गर्भाधान किया जा रहा है जिससे पशुपालको की सामाजिक एवं अर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। इसके अतिरिक्त परिषद् द्वारा महिषवंशीय एवं गोवंशीय पशुओं में टैगिंग कर उनाही पहचान कराया जाना, जिससे टैग द्वारा ही टीकाकरण एवं    कृत्रिम गर्भाधान आदि कार्य ऑनलाइन पोर्टल पर कराये जाने की जानकारी दी गयी। डा. नीरज कुमार गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उ०प्र० पशुधन विकारा परिषद लखनऊ व मुख्य विकास अधिकारी महोदया नूपुर गोयल, डा० राजेन्द्र कुमार शर्मा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मेरठ व डा. राजेन्द्र प्रसाद, अपर निदेशक ग्रेड-2. पशुपालन विभाग मेरठ के द्वारा संयुक्त रूप से मेरठ के 4, हापुड़ के 3, गाजियाबाद के 1, व बुलन्दशहर के 4 एवं सहारनपुर मण्डल सहारनपुर के 16 पशु मैत्री/पैरावेट को उनके द्वारा कृत्रिम गर्भाधान एवं गर्भ परीक्षण कार्य का चैक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जोनल मैनेजर डा. विरेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन डा. सुभाष मलिक एवं डा. स्नेहल निर्वाण, उ.मु.प.चि.अधि. के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts