एनवायरमेंट क्लब ने हस्तिनापुर में छात्रों को कराया पक्षियों का दर्शन

मेरठ ।सोमवार को  एनवायरमेंट क्लब द्वारा हस्तिनापुर के भीम कुंड वेटलैंड में बर्ड वाचिंग का आयोजन कर एसआरएस ग्लोबल स्कूल, परतापुर मेरठ के 90 छात्रों को पक्षियों का दर्शन कराया गया। बस को डीएफओ राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें वन विभाग मेरठ के द्वारा प्रदान की गई दूरबीनों के माध्यम से विभिन्न प्रजातियों के प्रवासी पक्षियों को छात्रों ने देखा और वें रोमांच से भर उठे। छात्रों को प्रवासी पक्षियों के भारत आने के समय और उनकी महत्वता पर प्रकाश भी डाला गया। पक्षियों के दर्शन करने के बाद छात्रों को वन विभाग के ट्रेनिंग सेंटर में ले जाकर वहां जलीय जीव कछुआ, डॉल्फिन, घड़ियाल आदि के पर्यावरण में और नदियों की स्वच्छता में योगदान बताया गया। इस दौरान क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने पर्यावरण को बचाने के लिए आज दैनिक गतिविधियों में कदम उठाने ही होंगे। क्योंकि भविष्य हमारे हाथ में है इसलिए आज हमें जागरूक नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए जल, जंगल, जमीन के बचाने हेतु कार्य करना होगा और दूसरे लोगों को भी भविष्य बचाने के लिए सामूहिक प्रयासों हेतु प्रेरित करना होगा। छात्रों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर वन विभाग से संजय चौहान, अंशिका, दिव्यांशी, रेनू, विशांत, अमराह, ईशिका, उत्कर्ष, जोया अदिति, अरूण, प्रियांशु, सावन कन्नौजिया, सुमित चिकारा, आंचल, आर्यन आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts