मस्जिद की दीवार पर चलने से भड़के स्थानीय लोग 

मेरठ।गुरुवार को भावनपुर  थाना क्षेत्र अब्दुलापुर गांव तालाब को कब्जामुक्त कराने के दौरान हंगामा हुआ। दरअसल, यहां नगर निगम की टीम ने कब्जा मुक्ति के चलते इमाम हुसैन दरगाह की चारदीवारी पर बुलडोजर चला दिया। दरगाह पर बुलडोजर चलने पर स्थानीय लोग भड़का उठे और हंगामा कर दिया। ये मामला भावनपुर के अब्दुल्लापुर गांव का है।

लोगों ने कहा, "नगर निगम की टीम कब्जा मुक्ति के नाम पर हमारी भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है। तभी दरगाह की चारदीवारी पर पर बुलडोजर चला रहे और प्रवर्तन दल से साथ धक्का मुक्की भी हुई।मौके पर मौजूद लोगो ने नगर निगम के ठेकेदार विवेक पर तालाब की मिट्टी बेचने का आरोप भी लगाया।

लोगों ने कहा, हम भी विकास चाहते हैं। लेकिन विकास के नाम पर किसी धार्मिक स्थल को तोड़ना गलत है। हंगामा के बाद भावनपुर पुलिस पहुंची। यहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।​​​​​​ भावनपुर में नगर निगम के वार्ड नंबर 17 के अब्दुल्लापुर तालाब पर सौंदर्य करण का काम चल रहा है।"

"यहां तालाब खुदाई के दौरान ठेकेदार ने कुछ दिन पूर्व खुदाई करते हुए लाखों रुपए की मिट्टी ठेकेदार ने बेच खाई। जिस पर लोगों ने नगर आयुक्त जिला अधिकारी को शिकायत की थी। शिकायत के बाद आनन फानन में ठेकेदार ने तालाब का भराव शुरू कर दिया था।"

गुरुवार को नगर निगम के परिवर्तन दल की टीम जेसीबी के साथ तालाब पर कब्जा मुक्ति के लिए पहुंची। मौके से इमाम हुसैन की दरगाह की दीवार पर बुलडोजर चलाकर उसे तोड़ दिया। इमाम साहब की दरगाह की दीवार टूटने की जानकारी मिलते ही शिया समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। इसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए परिवर्तन दल की टीम को दौड़ा दिया।

इसी बीच परिवर्तन दल अधिकारी और शिया समाज के लोगों में धक्का मुक्की हुई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस भावनपुर पुलिस ने परिवर्तन दल की टीम को बचाते हुए लोगों की भीड़ को शांत किया। अपर नगर आयुक्त ममता मालविय और सहायक नगर आयुक्त शरद पाल भी मौके पर पहुंचे लोगों को समझाया। लोगों ने आरोप लगाया की उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है। वहीं, पुलिस ने लोगों को समझकर शांत किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts