3 फरवरी तक कार्यालय अध्यक्ष एनआईसी में जमा कराएं प्रारूप-1- प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक

प्रपत्र 2 व 3 वेबसाईट पर फीड कर डाटा फ्रीज करते हुए सूचना एनआईसी में कराएं उपलब्ध-सीडीओ 

 


मेरठ।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारीअधिकारी मतदान कार्मिक  नूपुर गोयल ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु जनपद मेरठ के समस्त राज्य सरकार / केन्द्र सरकार के शासकीय, अर्द्धशासकीय व पी०एस०यू० तथा समस्त बैंक एवं इन्श्यूरेन्स आदि कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों का डाटा बेस तैयार किया जाना है जिस हेतु जनपद मेरठ के जिन विभागाध्यक्ष / कार्यालयाध्यक्ष द्वारा प्रारूप -1 जमा नही कराया गया है, को सूचित किया जाता है कि वे अपने कार्यालय का प्रारूप- 1 पूर्ण रूप से भरकर एन०आई०सी० मेरठ कलेक्ट्रेट परिसर में 03-02-2024 तक अनिवार्य रूप से जमा करना सुनिश्चित करें, तथा जिन कार्यालयाध्यक्षो द्वारा प्रपत्र-2 व 3 अभी तक जमा नही किया गया है वे तत्काल प्रपत्र 2 व 3 (अधिकारियो/कर्मचारियोवार) वेबसाईट पर फीड कर डाटा फ्रीज करते हुए सूचना एन०आई०सी० में उपलब्ध कराये। निर्वाचन सम्बन्धी सूचना उपलब्ध न कराने की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओ के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष के विरूद्ध एफ०आई०आर० करने हेतु बाध्य होना पडेगा। प्रारूप -1 ceoup.gov.in/epds and meerut.nic.in/loksabha2024 पर उपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts