पुलिस में 22 लाख के 101 मोबाइल उनके मूल स्वामियों को लौटाए
मेरठ ।पुलिस ने जनता को उसके खोए हुए मोबाइल वापस दिलाए हैं। मंगलवार को लोगों को उनके फोन लौटाए गए। पुलिस ने पिछले दिनों में 101 मोबाइल अलग-अलग जगहों से बरामद किए हैं। ये वो मोबाइल जो खो गए थे या यूजर से कहीं छूट गए। मिसिंग फोन पाकर लोगों का चेहरा भी खिल उठा।
एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि 14 अलग-अलग कंपनियों के 101 मिसिंग फोन हमारी टीम ने बरामद किए हैं। इनकी कीमत लगभग 22 लाख रुपए है। बरामद फोन को उसके यूजर को लौटाया गया है। ये फोन वो हैं जो यूजर से कहीं छूट गया, कहीं मिस हो गया था। कंप्लेन के आधार पर पुलिस टीम ने इन मोबाइल को ट्रेस किया। वाईफाई और सिम की हेल्प से टीम मोबाइल को ढूंढ़ने में सफर हुई। फोन को रिकवर किया और लोगों को लौटाया है।
वही खोए हुए या चोरी हुए मोबाइलों को को वापस पाकर उनके स्वामियों के चेहरे की चमक देखने लायक थी उनका कहना था कि हमने से हमने तो मोबाइल वापस पाने की उम्मीद छोड़ दी थी पुलिस ने यह काम कर दिखाया।
No comments:
Post a Comment