आईटीआई व डीएमए के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
मेरठ। घाट रोड़ पंचवटी क्रिकेट अकादमी में रहे फर्स्ट पंचवटी अंडर -16 का फाइनल मुकाबला आईटीआई व डीएमए के बीच खेला जाएगा। बुधवार को खेले गये दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले डीएमए ने टैप्स क्रिकेट अकादमी को 71 रनों से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
द्वितीय सेमीफाइनल का मैच टैप्स क्रिकेट अकादमी व डीएमए क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया।डीएमए की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवरों में चार विकेट खोकर टैप्स अकादमी को 296 रनों का विशाल लक्ष्य दिया ।अरमान ने शतक लगाकर 122 रन बनाएं । अमोघ सिरोही 78 दक्ष चौधरी 39 व प्रियांशु मोटला ने 34 रन बनाए ।टैप्स के गेंदबाज, नमन श्रीकांत विराज ने एक-एक विकेट लिया,।लक्ष्य का पीछा करने उतरी टैप्स अकादमी की टीम 35 ओवरो में 9 विकेट खोकर 224 रन ही बना सकी ।कृष गुप्ता 46 निर्मित भारद्वाज 44 श्रीकांत प्रजापति 32 व युवराज त्यागी ने 25 रन बनाए। डीएमए के गेंदबाज, द्विज कौशिक दीपेश यादव ने दो-दो व तल्हा तनमें दक्ष चौधरी ने एक-एक विकेट लिए । डीएमए की टीम ने 71 रनों से मैच को जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।मैच के मैन ऑफ द मैच रहे अरमान को क्रिकेटर प्रभास राजू ने टी शर्ट व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। आयोजक उमेश कुमार ने बताया कि फर्स्ट पंचवटी अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट की दो टीमें फाइनल में प्रवेश कर गई है।आईटीआई क्रिकेट अकादमी व डीएमए क्रिकेट अकादमी फाइनल भी जल्द ही कराया जाएगा।


No comments:
Post a Comment